फर्रुखाबादःआज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है और चिकित्सकों का चक्कर लगा रहा है. हजारों लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी लाभ नहीं होने के बाद निराश भी हो रहे हैं. ऐसे में हम आपको ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जिसके फल, पत्ती, तना और फूल कई रोगों में लाभदायक है. इसके साथ ही आपके शरीर को बूस्टर भी देगा. इस पेड़ को देश के अलग-अलग हिस्सों में सेंजन, मुनगा, मोरिंगा ड्रमस्टिक्स या सहजन आदि नाम से जाा जाता है.
सहजन सिर्फ एक पेड़ ही नहीं मनुष्य को दिया प्रकृति का वरदान है. कोई ऐसा दूसरा पेड़ नहीं जिसकी जड़ से लेकर पत्ती,फल, ठंडल और फूल इतने सारे न्यूट्रिशन से देता है. इसलिए डॉक्टर भी इसे फार्मेसी कहते हैं. सुपर फूड कहे जाने वाले सहजन के अलग-अलग हिस्सों में कई रोगों की रोकथाम के गुण छुपे हैं. आयुर्वेद में इस पेड़ को किसी ना किसी बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आलू विकास एवं शाकभाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कीट इंडिया अभियान शुरू किया गया था. मन की बात में भी सहजन पौधे का जिक्र किया था. लोगों से भी अपील की थी कि इस पौधे को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें.
पत्तियों के रस के सेवन से मोटापा होगा कम
सहजन की फली उदरशूल में और पत्ती नेत्र रोग, मोच, गठिया में उपयोगी है. जड़ दमा, जालोधर पथरी, पीलिया रोग के लिए उपयोगी है. छाल का प्रयोग सायाटिका,गठिया, आदि रोगों के लिए श्रेयष्कर है. सहजन के फली की सब्जी खाने से गुर्दे और से मूत्राशय की पथरी कट कर निकल जाती है. जड़ की छाल का काढा सेंधा नमक और हींग डालकर पीने से की पथरी में लाभ होता है. फली का रस सुबह-शाम पीने से उच्च रक्तचाप में लाभ होता है. पत्तियों के रस के सेवन से मोटापा धीरे-धीरे कम लगता है होने लगता है.
सहजन के छाल और बीज से बनती हैं दवाएं
राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, सहजन की फलियों का अचार और चटनी कई बीमारियों से मुक्ति दिलाने में सहायक है. यह जिस जमीन पर लगाया जाता है, उसके लिए भी लाभप्रद है. इसके फूलों और फलियां की सब्जी बनाई जाती है. इसके बाद इसके पेड़ों की छटाई कर दी जाती है. सहजन किसी भी भूमि को पनप सकता है. सहजन के बीज से तेल निकल निकल जाता है और छाल पत्ती कौन गोंद आदि से दवाएं तैयार की जाती हैं. सहजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम,पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और भी कंपलेक्स प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं.