हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सरकार ने जिस खिलाड़ी को दिया एक करोड़ का इनाम, उसपर लगा नाबालिग से रेप का आरोप - Pretext of Marriage

POCSO Case Filed Against Hockey Player Varun Kumar: टीम इंडिया के खिलाड़ी वरुण कुमार पर एक महिला खिलाड़ी ने संगीन आरोप लगाए हैं. वरुण पर 5 साल तक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने बेंगलुरु में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है. वरुण कुमार कई मेडल और केंद्र से लेकर राज्य सरकारों से सम्मानित हो चुके हैं.

वरुण कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
वरुण कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 2:46 PM IST

बेंगलुरू/शिमला: भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार पर हैदराबाद की एक वॉलीबॉल खिलाड़ी ने शादी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वरुण कुमार का संबंध हिमाचल प्रदेश के चंबा से है लेकिन फिलहाल उनका परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस वरुण की तलाश में है.

वरुण कुमार पर गंभीर आरोप

पीड़िता के मुताबिक वरुण से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई और वरुण ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उस वक्त पीड़िता की उम्र 17 वर्ष थी. वरुण ने उससे शादी का वादा किया था. पीड़िता के मुताबिक साल 2019 में वरुण उसे डिनर के बहाने बेंगलुरु के जयानगर ले गया था और वहां जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता वॉलीबॉल खिलाड़ी के मुताबिक 5 साल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

वरुण कुमार पर गंभीर आरोप हैं

पॉक्सो (POCSO) के तहत केस दर्ज

पीड़िता ने वरुण पर शादी का झांसा देकर 5 साल में कई बार यौन शोषण का आरोप लगाया है. बेंगलुरु के ज्ञानभारती पुलिस थाने में पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट, रेप और धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज की है.

"एक साल पहले जब मेरे पिता की मृत्यु हो गई, तो वह आखिरी बार हमारे घर आया और उसके बाद फिर कभी भी मुझसे संपर्क नहीं किया"- पीड़िता

वरुण कुमार के नाम कई उपलब्धियां

वरुण कुमार मूलरूप से हिमाचल के चंबा जिले के डल्हौजी के रहने वाले हैं लेकिन हॉकी में करियर को देखते हुए उनका परिवार पंजाब के जालंधर शिफ्ट हो गया था. स्कूल से लेकर राज्य और जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने पर वरुण को साल 2019 में भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.

वरुण कुमार इस समय भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर हैं. वो 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इससे पहले वो टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम में भी थे. एशियन गेम्स 2022 का गोल्ड मेडल और एशियन गेम्स 2018 का ब्रॉन्ज मेडल भी वरुण के पास है. इसके अलावा एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी, एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी, कॉमनवेल्थ गेम्स और जूनियर वर्ल्ड कप, जूनियर एशिया कप के मेडल भी वरुण कुमार के पास हैं.

अर्जुन पुरस्कार और एक करोड़ का इनाम

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार को साल 2021 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति भवन में आयोजिक कार्यक्रम में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा था. टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतकर लौटे वरुण कुमार को साल 2021 में ही हिमाचल सरकार ने एक करोड़ रुपये इनाम के साथ-साथ डीएसपी की नौकरी देने की पेशकश की थी. वरुण कुमार दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस में डीएसपी बने हैं, 4 फरवरी 2024 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वरुण को डीएसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा था.

ये भी पढ़ें:शिमला में लैंडस्लाइड, 2 मजदूरों की दबकर मौत, डीसी शिमला ने की घायलों से मुलाकात

Last Updated : Feb 6, 2024, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details