PNB की मित्र शाखा लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, देसी तमचे और बर्फ तोड़ने के सुए से दिया वारदात को अंजाम - PNB Robbery Accused Arrested - PNB ROBBERY ACCUSED ARRESTED
PNB ROBBERY ACCUSED ARRESTED: पानीपत में 14 जून को पीएनबी की मित्र शाखा में लूट को अंजाम देने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं. देसी तमचे और बर्फ तोड़ने वाले सुए के दम पर आरोपियों ने इस लूट को अंजाम दिया था.
पुलिस की गिरफ्त में बैंक लूट के आरोपी. (Photo- ETV Bharat)
पानीपत: 14 जून को पुलिस ने पानीपत जिले में स्थित पीएनबी की मित्र शाखा में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और 12वीं तक की पढ़ाई की है. वारदात के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया.
सीआईए थ्री पुलिस टीम ने धूप सिंह नगर में स्थित पीएनबी बैंक की मित्र शाखा में गन प्वाइंट पर हुई लूट की वारदात का महज 48 घंटे के दौरान पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपियों की पहचान प्रशांत (28) निवासी पुरखास, अजय (23), निवासी कारद हाल शेखपुरा, साहिल (21), निवासी पुगथला, प्रिंस (23), निवासी जुआ, मोहित (29), निवासी कुंडली सोनीपत और केशव (18), निवासी घूप सिंह नगर पानीपत के रूप में हुई है.
आरोपी 10वीं और 12वीं तक पढ़े
आरोपी केशव ने 10वी कक्षा तक और अन्य सभी आरोपियों ने 12वी कक्षा तक पढ़ाई की है. आरोपी मोहित की यह पहली वारदात थी.बाकी पांच आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है. आरोपियों ने पीएनबी बैंक की मित्र शाखा से गन पॉइंट पर करीब 4 लाख रूपए लूटे थे. इस वारदात के अतिरिक्त आरोपियों से वाहन लूट की 3 अन्य वारदातों का खुलासा हुआ.
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह बलजीत नगर में स्थित पंजाब नैशनल बैंक की मित्र शाखा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. वारदात की सूचना मिलते ही तीनों सीआईए और थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी. हरिश पुत्र इंद्र सिंह निवासी बलजीत नगर की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस की 6 टीमों गठित की थी
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 6 टीमें गठित की थी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, वो बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे. जांच के दौरान उक्त बाइक 5 जून को सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र से छीनी हुई पाई गई थी. इसकी एफआईआर गन्नौर थाने में दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित की गई सभी टीमें विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही थी. सीआईए थ्री पुलिस टीम ने रविवार को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सोनीपत के जुआ गांव से गिरोह के सरगना सहित 6 बदमाशों को काबू करने में कामयाबी हासिल की.
वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले रेकी
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी केशव और मोहित आरोपी प्रशांत के दोस्त हैं. केशव के परिवार का बलजीत नगर में स्थित पीएनबी बैंक की मित्र शाखा में खाता है. इसलिए उसका बैंक में आना जान होता था. आरोपी केशव को जानकारी थी कि बैंक की मित्र शाखा में काफी कैश रहता है. आरोपी केशव ने इसकी जानकारी साथी आरोपी प्रशांत को दी. आरोपी प्रशांत ने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर बैंक की मित्र शाखा में लूट की साजिश रची और 13 जून को केशव के साथ मिलकर रेकी की.
14 जून को गन प्वाइंट पर की लूट
14 जून को सभी आरोपी गन्नौर से मोहित की पोलो कार में और एक बाइक पर सवार होकर देसी पिस्तौल और बर्फ तोड़ने वाले सुए से लैस होकर पानीपत आए. यहां सेक्टर-25 बाइपास पर कार को खड़ी कर केशव और मोहित को कार के पास छोड़ दिया. आरोपी प्रशांत, अजय, साहिल व प्रिंस मुंह पर कपड़ा लपेट कर बाइक पर सवार होकर बलजीत नगर में पहुंचे और बैंक की मित्र शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वापस कार में सवार होकर फरार हो गए थे.
लूट में चोरी की बाइक और कार का इस्तेमाल
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त वाहन लूट की 3 वारदात कबूल की है. आरोपियों ने 5 जून को सोनीपत के थाना गन्नौर क्षेत्र में एक युवक से गन पॉइंट पर एचएफ डिलक्स बाइक छीनी थी. वारदात के बारे में गन्नौर थाने में अभियोग दर्ज है. 6 जून को पानीपत थाना सदर क्षेत्र में आईओसीएल के कर्मचारी से गन प्वाइंट पर एक होंडा कार छीनी थी. 16 जून को थाना चांदनी बाग क्षेत्र में गन पॉइंट पर एक युवक से प्लेटिना बाइक छीनी थी. पानीपत की उक्त दोनों वारदातों बारे में संबंधित थानों में मामला दर्ज है.
आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा राउंड कारतूस और लूटी गई 1 बाइक और 1 कार बरामद की गई है. सभी आरोपियों से पूछताछ करके कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस सभी को कोर्ट से रिमांड पर लिया है.