छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ना फीस की टेंशन, ना टिफिन का झंझट, हाईटेक पीएमश्री स्कूल में संवरेगा बचपन - PM Shree Yojana - PM SHREE YOJANA

PMShree School becomes center of attraction कोरिया जिले में पीएमश्री योजना के तहत सरकारी स्कूल का कायाकल्प किया गया है.जिले में चार स्कूलों को चयनित करके पीएमश्री योजना के तहत अपग्रेड किया गया है.शाला प्रवेशोत्सव से पहले जिलाशिक्षाधिकारी ने स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान बच्चे भी काफी खुश दिखे.

PMShree School becomes center of attraction
हाईटेक पीएमश्री स्कूल में संवरेगा बचपन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 2:35 PM IST

कोरिया :छत्तीसगढ़ में पीएमश्री योजना के तहत कई सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है.इन स्कूलों में बच्चों को एडवांस तरीके से पढ़ाया जाएगा.जिसमें स्मार्ट क्लासेस के साथ एक्टिविटीज करवाई जाएंगी. इन स्कूलों में पढ़ने वाले सारे बच्चों का खर्च केंद्र उठाएगा.इन स्कूलों की बात करें तो पहले चरण में कोरिया जिले के चार स्कूलों को डेवलेप किया जा रहा है. जो इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

पीएमश्री स्कूलों में बढ़ा बच्चों का रूझान (ETV Bharat Chhattisgarh)

पीएम श्री स्कूलों में बढ़ा लोगों का रूझान :स्कूल का मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, आकर्षक पेंटिंग, सुविधाएं देखकर लोगों में सरकारी स्कूल के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है. जिले में 26 जून से प्रवेश उत्सव की शुरूआत होगी. इससे पहले ही अब तक 30 बच्चों का एडमिशन पीएमश्री स्कूल में हो चुका है. चरचा स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 131 है. जिसमें अब तेजी से वृद्धि होने का अनुमान है.

जिलाशिक्षाधिकारी ने बांटे स्कूल बैग और किताब (ETV Bharat Chhattisgarh)

शासन की योजना हर घर तक पहुंचाना लक्ष्य :पीएम श्री स्कूल के लिए केंद्र सरकार से फंड मिलने के बाद शिक्षा विभाग भी बढ़कर सुविधाओं में विस्तार करते हुए शासन की योजना को लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय नजर आ रहा है. सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को बैग, पढ़ाई सामग्री और अन्य सामान देकर खूब मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा.

हाईटेक पीएमश्री स्कूल में संवरेगा बचपन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''शासन की योजना के तहत चरचा के प्राइमरी स्कूल को पीएम श्री के रूप में विकसित किया गया है. जहां बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और खेल की सुविधाएं हैं. कोरिया जिले में चार स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना अंतर्गत किया गया है.''- जितेंद्र गुप्ता, जिलाशिक्षाधिकारी

इस दौरान शिक्षा विभाग के अफसर ने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षा सुविधाओं में विस्तार से पालक अपने बच्चों के प्रवेश को उत्सुक नजर आ रहे हैं.वहीं बच्चे भी पीएमश्री स्कूल की सुविधाओं से गदगद हैं.

''स्कूल की सुविधाएं काफी अच्छी हैं. जहां वे खूब मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं. गर्मी की छुट्टियों में यहां बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन भी किया गया. जहां एक से बढ़कर एक गतिविधियां सिखाई गईं हैं.'' अंकिता,पांचवीं की छात्रा

''यहां कम्प्यूटर भी सिखाया जाता है, भोजन भी अच्छा मिलता है, शिक्षक भी काफी अच्छे हैं जो हमें खेल-खेल में पढ़ाई कराते हैं.''- अनुष्का, छात्रा

क्या है पीएम श्री योजना ?:आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के मौके पर पीएम श्री स्कूलों का ऐलान किया था. इन्हें प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना के तहत विकसित किया जाएगा.सरकार मौजूदा स्कूलों को डेवलप और अपग्रेड करके पीएम श्री बना रही है. यह आदर्श विद्यालय यानी मॉडल स्कूल होंगे जो पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप होंगे और इन्हें केंद्र से फंडिंग मिलेगी.

स्कूल के अंदर प्ले स्पेस और कंम्प्यूटर की सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों को पढ़ाई कैसे होगी अच्छी :पीएम श्री स्कूलों को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा।. स्कूलों की बिल्डिंग को भी अपग्रेड किया जाएगा. इन्हें मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप ढाला जाएगा. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तो होंगे ही, साथ ही कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा. सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल की सुविधाओं में भी ये स्कूल अव्वल बनाए जाएंगे. यहां हर लोकप्रिय स्पोर्ट्स, गेम्स खेलने, सीखने के मौके होंगे.

पीएमश्री स्कूल योजना के तहत दुर्ग में 11 स्कूलों का हुआ चयन, जानिए क्या है पीएमश्री स्कूल

क्या है पीएम श्री योजना, छत्तीसगढ़ में कैसे बदलेगी शिक्षा की तस्वीर ?
छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, TET परीक्षा जल्द
Last Updated : Jun 25, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details