छिन्दवाड़ा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के एडमिशन शुरू हो चुके हैं. एडमिशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से फॉर्म जमा किए जा सकेंगे. अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया.
आज से जमा होंगे फॉर्म
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली एवं बाल वाटिका तीन (KG2) में प्रवेश के लिये समय सारणी घोषित कर दी गई है. कक्षा पहली में प्रवेश के लिए अभिभावक अपने बच्चों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन एवं बाल वाटिका तीन (KG2) में प्रवेश के इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार ऑफलाईन पंजीकरण करा सकते हैं.
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक छिंदवाड़ा के प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर ने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रवेश के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विज्ञापन की सूचना जारी कर दी गई है. सूचना के अनुसार केवल चयनित केन्द्रीय विद्यालयों में बाल वाटिका एक, 2 व 3 के लिये एक अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से ऑफलाईन पंजीकरण शुरू होगा और 15 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक चलेगा. जबकि सभी केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा पहली के लिये एक अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य प्रारंभ होगा, जो 15 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक चलेगा.
20 अप्रैल को आएगी पहली सूची
सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की चयनित व प्रतीक्षित अंतिम सूची की पहली प्राविधिक सूची 20 अप्रैल 2024 को आएगी और सीट की उपलब्धता के आधार पर दूसरी प्राविधिक सूची 29 अप्रैल 2024 व तीसरी प्राविधिक सूची 8 मई 2024 को प्रदर्शित की जायेगी. जारी सूची के अनुसार चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश का आरंभ निर्धारित क्रम में किया जायेगा. जिसमें प्रथम स्थान पर शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत चयनित, दूसरे स्थान पर सेवा श्रेणी वरीयता क्रम एक व 2 में से चयनित और तीसरे स्थान पर पहले व दूसरे में शामिल आरक्षित कोटे में भरी सीटों के बाद रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जायेगा.
RTE के तहत इस नियम का होगा पालन
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा के प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत और अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिये यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए हो, तो कक्षा एक में प्रवेश के लिये 7 मई 2024 को दूसरी अधिसूचना जारी की जायेगी. इसमें 8 मई 2024 से प्रवेश के लिये ऑफलाइन पंजीकरण प्रारंभ होगा. जो आगामी 15 मई 2024 तक किया जायेगा. फिर 22 मई 2024 को चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रदर्शन किया जायेगा और 27 मई 2024 तक शाला में प्रवेश दिया जायेगा. बाल वाटिका कक्षाओं में अंतिम तिथि 29 जून 2024 तक प्रवेश दिया जायेगा.