हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का वर्चुअल लोकार्पण - Kiratpur Nerchowk Fourlane

Kiratpur-Nerchowk Fourlane Virtually Inauguration: किरतपुर नेरचौक फोरलेन का 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. ये फोरलेन 4,759 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसमें 5 टनल बनी हुई हैं. इसके अलावा फोरलेन पर 37 पुल बने हैं.

Kiratpur-Nerchowk Fourlane Virtually Inauguration
Kiratpur-Nerchowk Fourlane Virtually Inauguration

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 2:16 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को किरतपुर नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम को पीटरहॉफ शिमला में सुना जाएगा. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा का समस्त नेतृत्व शामिल होगा.

4 साल में बना 69 KM लंबा फोरलेन

भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि किरतपुर नेरचौक फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में कंपनी को करीब चार साल लगे हैं. इसमें ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.753, ब्राउन फील्ड की 21.45 किलोमीटर है. 14 अगस्त, 2019 को ब्राउन फील्ड का 249 करोड़ का टेंडर अवॉर्ड हुआ था. 27 नवंबर, 2019 को ब्राउन फील्ड फोरलेन बनने का काम शुरू हुआ और 30 अप्रैल, 2023 को ब्राउन फील्ड फोरलेन का काम पूरा कर लिया गया. ग्रीन फील्ड का टेंडर 16 अक्टूबर, 2020 को अवॉर्ड हुआ और 12 अगस्त, 2021 को इसका काम शुरू हुआ. जबकि 7 जून, 2023 को इसे पूरा कर दिया गया.

फोरलेन पर 5 टनल और 37 पुल

भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि इस परियोजना में किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर पांच टनल बनाई गई हैं. इनमें सबसे बड़ी टनल गरामोड़ा है, जो कि 1800 मीटर लंबी है. टीहरा टनल 1265 मीटर लंबी, भवाणा टनल 740 मीटर लंबी, तुन्हू टनल 550 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 465 मीटर लंबी है. सभी टनल डबल लेन तैयार की गई हैं. चार टनल की समानांतर सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. गरामोड़ा टनल की समानांतर सुरंग का काम चल रहा है. उसका काम भी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. परियोजना के तहत फोरलेन पर कुल 37 पुल बने हैं. इनमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल शामिल हैं.

ये भी पढे़ं:Kiratpur Nerchowk Fourlane: 11 सालों का इंतजार खत्म, किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गाड़ियों ने भरी रफ्तार, इस हाईटेक NH की जानिए खूबियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details