धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 1 मार्च को धनबाद आएंगे. इसको लेकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर शनिवार को धनबाद के भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस मीटिंग में प्रदेश के नेताओं के साथ साथ धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बोकारो विधायक बिरंची नारायण के साथ साथ प्रदेश और जिला के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और विधायक राज सिंह समेत अन्य लोगों ने बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट का जायजा लिया. जहां पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट पर जनसभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
वहीं मौके पर जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि एक मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा होने वाला है. यहां पर पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन (HINDUSTAN URVARAK & RASAYAN LIMITED SINDRI) करेंगे. इसके साथ ही बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पार्टी के स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा पार्टी पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.