दिल्ली/पटना : दिल्ली की जीत पर बधाई देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने 'कांग्रेस के कैरेक्टर' पर सवाल खड़े किए. उन्होंने इस विषय पर देश में एक चर्चा छेड़ दी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र 'अपने साथी दल का वोटबैंक' हड़पने की नीयती रही है. पीएम ने कहा कि पहले ये वोटबैंक कभी कांग्रेस का हुआ करता था, लेकिन क्षेत्रीय दलों के पास मूव हो गया.
'वोटबैंक हड़पने का काम करती है कांग्रेस' : कांग्रेस ने सबसे पहले बीजेपी के वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए पुजारी बनकर मंदिर-मंदिर फिरा करते थे. जब दाल नहीं गली तो उन्होंने पैटर्न बदल दिया. अब वो अपने साथी दलों के मुद्दों पर बोलते हैं. अपना वोटबैंक वापस पाने के लिए राज्यों की जो पार्टी है, जो उसके मुद्दे हैं, उनपर कांग्रेस की नजरें हैं. क्षेत्रीय दल अबतक इसे समझ नहीं पाए हैं.
'इंडी गठबंधन के साथी समझ गए कैरेक्टर': इंडी गठबंधन के दल कांग्रेस का ये कैरेक्टर समझने लगे हैं. यही वजह है कि दिल्ली में कांग्रेस अलग थलग पड़ गई थी. बिहार में कांग्रेस जातीय जनगणना का मुद्दा उठाए हुए है. राहुल गांधी तेलंगाना की जनगणना को बेहतर बताते आ रहे हैं. जबकि बिहार की जाति जनगणना को संदेह भरी नजरों से देख रहे हैं.