झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में चुनावी नैया पार लगाएंगे पीएम मोदी! मई के पहले सप्ताह से शुरू होगी ताबड़तोड़ रैली - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Jharkhand visit. झारखंड भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए खूब तैयारी की है. मई के पहले सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी प्रदेश कई रैलियां करेंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री में झारखंड का दौरा करने वाले हैं.

PM Narendra Modi rallies in first week of May to campaign for Lok Sabha election in Jharkhand
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री और सीएम भी रैलियों में भाग लेने के लिए झारखंड आएंगे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 5:53 PM IST

PM के झारखंड दौरे की जानकारी देते प्रदेश भाजपा नेता

रांचीः झारखंड के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां की सभी 14 सीटों को जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है.

इस चुनावी रण को जीतने के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा उम्मीद किसी पर टिकी है तो वह हैं पीएम नरेंद्र मोदी. झारखंड में एक दर्जन से अधिक चुनावी सभा पीएम मोदी की होने वाली हैं. सबसे पहले झारखंड में पहले चरण में होने वाले चार संसदीय क्षेत्रों में पीएम के कार्यक्रम होंगे. प्रधानमंत्री झारखंड में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत चाईबासा से करेंगे. 3 मई को दोपहर 3 बजे वे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.

भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई को चाईबासा में कार्यक्रम करने के बाद रांची में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. इस दौरान रांची में उनका रोड शो होने की संभावना है. चाईबासा के बाद पीएम 4 मई को सुबह 9.30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में जनसभा करने वाले हैं. इसके बाद लोहरदगा के सिसई में पीएम की जनसभा दिन के 12.30 बजे निर्धारित की गई है.

केंद्रीय नेताओं की जनसभा से जनता पर पड़ता है प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के साथ-साथ भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरा मई माह के प्रथम सप्ताह में होने वाला है. जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड आने वाले हैं. केंद्रीय नेताओं के झारखंड दौरे की तैयारी में झारखंड बीजेपी जुटी हुई है.

प्रधानमंत्री के चाईबासा, पलामू और सिसई की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए संगठन महामंत्री के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश स्तर के कई नेताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा का मानना है कि प्रधानमंत्री के चुनावी दौरे से जनता के बीच एक अलग प्रभाव पड़ेगा. आमतौर पर टीवी के माध्यम से उन्हें लोग जरूर देखते हैं मगर जब जनसभा होती है तो उसका प्रभाव सीधे तौर पर पड़ता है.

बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इसी तरह से कई केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरा आगामी दिनों में होगा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी झारखंड की जनता से अपनी बातों को रखने का काम करेंगे. पार्टी प्रदेश ईकाई का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया है कि राज्य की सभी 14 सीटों को जीतने का उसे पूरा करने में हम जरुर सफल होंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में करेंगे जनसभा, गढ़वा में योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी की सभा की तैयारी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी, मध्य प्रदेश के बाद आज से राजस्थान के सीएम का दो दिवसीय दौरा - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का रांची में चांदी के मुकुट से स्वागत, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details