रांचीः झारखंड के चुनावी समर में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां की सभी 14 सीटों को जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है.
इस चुनावी रण को जीतने के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा उम्मीद किसी पर टिकी है तो वह हैं पीएम नरेंद्र मोदी. झारखंड में एक दर्जन से अधिक चुनावी सभा पीएम मोदी की होने वाली हैं. सबसे पहले झारखंड में पहले चरण में होने वाले चार संसदीय क्षेत्रों में पीएम के कार्यक्रम होंगे. प्रधानमंत्री झारखंड में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत चाईबासा से करेंगे. 3 मई को दोपहर 3 बजे वे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 3 मई को चाईबासा में कार्यक्रम करने के बाद रांची में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. इस दौरान रांची में उनका रोड शो होने की संभावना है. चाईबासा के बाद पीएम 4 मई को सुबह 9.30 बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में जनसभा करने वाले हैं. इसके बाद लोहरदगा के सिसई में पीएम की जनसभा दिन के 12.30 बजे निर्धारित की गई है.
केंद्रीय नेताओं की जनसभा से जनता पर पड़ता है प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के साथ-साथ भाजपा के कई केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरा मई माह के प्रथम सप्ताह में होने वाला है. जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए झारखंड आने वाले हैं. केंद्रीय नेताओं के झारखंड दौरे की तैयारी में झारखंड बीजेपी जुटी हुई है.