चतरा: एनटीपीसी उत्तरी कर्णपुरा परियोजना के 660 मेगावाट वाले दूसरी यूनिट का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित कार्यक्रम से ऑनलाइन उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. इसको लेकर परियोजना के उड़ान स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में परियोजना के पदाधिकारियों के अलावा प्रखंड के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. जहां पर प्रधानमंत्री के ऑनलाइन प्रसारण को देखा गया. इस दौरान दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री ने आदिलाबाद से उत्तरी कर्णपुरा परियोजना के साथ एनटीपीसी तेलंगाना सहित अन्य योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने जैसे ही परियोजना का उद्घाटन किया वैसे ही उड़ान परिसर में मौजूद परियोजना के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपनी अपनी खुशी को जाहिर किया.
करीब 4 हजार 609 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना के दूसरे युनिट का निर्माण हुआ है. जिसके ट्रायल की प्रक्रिया फरवरी के अंत में ही पूरी कर ली गई है. ट्रायल के बाद भी अन्य प्रक्रियाएं बाकि हैं जिसके बाद दूसरे यूनिट से भी व्यावसायिक बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इस मौके पर परियोजना के मुख्य प्रबंधक स्वप्नेंदु कुमार पांडा ने कहा कि परियोजना के लिए यह दूसरा बड़ा मौका है जब प्रधानमंत्री के हाथों परियोजना का दूसरा यूनिट भी राष्ट्र को समर्पित किया है