लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे चुनाव प्रचार को और अधिक धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले कुछ दिनों में 6 लोकसभा क्षेत्र में रैली और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा और प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.
पीएम मोदी की रैली और जनसभाओं का शेड्यूल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में 6 लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं रैलियां करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल को और अधिक धार देने का काम करेंगे. जिन लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करेंगे, उसमें दूसरे तीसरे और चौथे चरण के मतदान वाली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. बीजेपी की तरफ से फिलहाल तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के गजरौला में एक बड़ी चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए पश्चिम यूपी में माहौल बनाने का काम करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट के प्रत्याशी के पक्ष में अलीगढ़ में एक बड़ी संयुक्त रैली को सम्बोधित करेंगे. इसके ठीक तीन दिन बाद फिर प्रधानमंत्री का चुनावी अभियान फिर यूपी की ओर होगा. पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को पहले आगरा व फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लिए जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री बदायूं और आवलां सीट के प्रत्याशी के पक्ष में रैली में शिरकत करेंगे. पीएम इस दिन अंतिम रैली शाहजहांपुर में करेंगे. इसके अगले दिन 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते हुए विपक्षी दलों खासकर इंडिया गठबंधन के साथ ही समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें-यूपी में प्रियंका गांधी का पहला रोड शो, सहारनपुर में बोलीं-पीएम मोदी सिर्फ सत्ता को पूजते, सत्य को नहीं