झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने दुमका और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में विकास कार्य का किया शिलान्यास, सांसद सुनील सोरेन स्टेशन पर रहे मौजूद - PM Narendra Modi

Dumka Railway Station development work. पीएम मोदी ने 30 करोड़ रुपये की लागत से दुमका और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशनों में बुनियादी ढांचे के विकास कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद सुनील सोरेन स्टेशन पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता का सपना ही हमारा संकल्प है.

Dumka Railway Station development work
पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 2:08 PM IST

दुमका : 30 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि से दुमका और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. इन स्टेशनों का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुनील सोरेन दुमका रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.

दुमका स्टेशन पर बढ़ाई जाएंगी यात्री सुविधाएं

आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 27 राज्यों के 554 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. जिसमें दुमका लोकसभा के जामताड़ा, करमाटांड़ और दुमका स्टेशन भी शामिल हैं. इसके साथ ही बासुकीनाथ स्टेशन पर भी कई काम होने हैं. इसमें स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, ओवर ब्रिज, एलिवेटर वे, शौचालय, ड्रिंकिंग वाटर पोस्ट बनाए जाने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है ताकि यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सकें.

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता का सपना हमारा संकल्प है. आज उन क्षेत्रों तक भी रेल सेवा पहुंच गई है, जो दुर्गम माने जाते थे. कार्य में ईमानदारी पर जोर दिया गया, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और नित्य नये कार्य हो रहे हैं.

नयी रेल लाइन का बिछाया जायेगा जाल-सांसद

इस शिलान्यास समारोह में दुमका स्टेशन पर मौजूद सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे दुमका लोकसभा क्षेत्र में तीन स्टेशन दुमका, जामताड़ा और विद्यासागर को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोड़ा गया है. इससे यात्री सुविधा बढ़ेगी. सांसद ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में दुमका को कोलकाता, पटना और रांची से जोड़ने का काम किया. अपने क्षेत्र में 18 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया. बहुत जल्द ही दुमका से सिउरी, दुमका से साहिबगंज, दुमका से रामगढ़ होते हुए गोड्डा तक नयी रेलवे लाइन विकसित करने की योजना है. साथ ही जल्द ही दुमका एयरपोर्ट से भी उड़ानें शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने झारखंड को दी सौगात, 9 जिलों में बनने वाले स्वास्थ्य संरचनाओं का किया ऑनलाइन शिलान्यास

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने रेलवे को दी ₹ 41000 करोड़ की सौगात

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन रेस, डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details