दुमका : 30 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि से दुमका और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन का विकास किया जायेगा. इन स्टेशनों का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद सुनील सोरेन दुमका रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.
दुमका स्टेशन पर बढ़ाई जाएंगी यात्री सुविधाएं
आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 27 राज्यों के 554 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. जिसमें दुमका लोकसभा के जामताड़ा, करमाटांड़ और दुमका स्टेशन भी शामिल हैं. इसके साथ ही बासुकीनाथ स्टेशन पर भी कई काम होने हैं. इसमें स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, ओवर ब्रिज, एलिवेटर वे, शौचालय, ड्रिंकिंग वाटर पोस्ट बनाए जाने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है ताकि यात्रियों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सकें.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता का सपना हमारा संकल्प है. आज उन क्षेत्रों तक भी रेल सेवा पहुंच गई है, जो दुर्गम माने जाते थे. कार्य में ईमानदारी पर जोर दिया गया, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और नित्य नये कार्य हो रहे हैं.