रांची एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी वापस लौट गए
पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जमशेदपुर में भरी हुंकार, वापसी में सीएम हेमंत से हुई मुलाकात - PM Modi Jharkhand Tour - PM MODI JHARKHAND TOUR
Published : Sep 15, 2024, 10:00 AM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 7:29 PM IST
रांची:पीएम मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने रांची से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. वहीं पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद वो सड़क मार्ग से जमशेदपुर गए. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. जमशेदपुर में सभा को संबोधित करने के बाद सड़क मार्ग से ही पीएम मोदी वापस रांची लौटे. रांची लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
LIVE FEED
पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचे
प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रांची एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी एयरपोर्ट पहुंचेंगे
पीएम मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में आने के लिए सबका अभिनंदन किया. उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक बार फिर वो एनडीए को मौका दे. एनडीए की सरकार ही किए वादे को निभाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर गए. रांची से 135 किमी जमशेदपुर की यात्रा की. इस दौरान रांची टाटा हाइवे पर जगह जगह उनके स्वागत और एक नजर देखने के लिये कार्यकर्ता तो पहुंचे ही आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आये. प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिये बुंडू टोल प्लाजा के समीप पहले से ही लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा था. उनके जाने के बाद कर्यकर्ताओं ने कहा कि ये हम लोग का सौभाग्य है कि मोदी जी हमारे इलाके से सड़क मार्ग से जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाई रोड जमशेदपुर के लिए रवाना. रांची-टाटा रोड पर सीआरपीएफ के साथ साथ रांची, सरायकेला और जमशेदपुर पुलिस का पहरा. तीनों जिलों की पुलिस सड़क पर मौजूद.
सड़क मार्ग से जमशेदपुर जा सकते हैं पीएम मोदी. पूरे मार्ग को किया गया अलर्ट.
रांची से कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल रांची एयरपोर्ट से ही जमशेदपुर के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. फिलहाल उनका जमशेदपुर का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है. अगर मौसम ठीक होता है तो पीएम जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. जमशेदपुर में शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
देश को 6 वंदे भारत एक्स्प्रेस की सौगात
पीएम मोदी ने रांची से ऑनलाइन 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
पीएम पिछले एक घंटे से रांची एयरपोर्ट पर
पीएम मोदी पिछले एक घंटे से रांची एयरपोर्ट पर मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. वरीय अधिकारियों के मुताबिक रांची से ही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की तैयारी की जा रही है. अगर मौसम ठीक नहीं हुआ तो पीएम मोदी रांची से की कार्यक्रम में भाग लेंगे.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम के भी रद्द होने की सूचना मिल रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पीएम का रोड शो स्थगित
जमशेदपुर लगातार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का रोड शो स्थगित, बाबूलाल मरांडी ने दी सूचना.
पीएम मोदी रांची एयरपोर्ट पहुंचे
पीएम मोदी अपने विशेष विमान से करीब 9 बज कर 5 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. रांची से पीएम जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से पीएम को रांची एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा है. जमशेदपुर में तेज बारिश के बाद भी लोग पीएम को देखने और सुनने पहुंच रहे हैं.