जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 12 मार्च को रेलवे की कई सौगात देंगे. इसमें रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य, दोहरीकरण, आरयूबी-आरओबी शामिल हैं. इसके अलावा एक नई वंदे भारत की सौगात भी राजस्थान को मिलेगी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे और देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, प्रदेश में चित्तौडग़ढ़़, मांडलगढ़, अनूपगढ़ और मंडावर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास और कुचामन से फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के कुछ स्टेशन और आरयूबी-आरओबी का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जोधपुर स्टेशन पर प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण भी करेंगे. इसी तरह जोधपुर में कोचिंग डिपो-वर्कशॉप, जैसलमेर में कोच केयर कॉम्प्लेक्स कार्य का लोकार्पण करेंगे.