चतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चतरा आयेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पीएम मोदी चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे. शाम पांच बजे से पीएम का कार्यक्रम है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के सिमरिया-टंडवा पथ स्थित मुरवे मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर एसपीजी के जवान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. शुक्रवार को आगमन से पहले हेलीपैड का रिहर्सल किया गया. एसपीजी ने सभा स्थल को अपनी सुरक्षा में ले लिया है. इस जनसभा में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. पीएम को सुनने के लिए चतरा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और आम लोग यहां आएंगे.
लोगों से की जा रही अपील
कार्यक्रम स्थल पर दिन-रात काम चल रहा है. तीन हेलीपैड बनाये गये हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत कई नेता लगातार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बीजेपी के हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल और चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं. क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों से जनसभा में शामिल होने की अपील की जा रही है. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार यहां पहुंचेंगे. इसे लेकर भी लोगों में उत्सुकता है.