झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चाईबासा में गरजे प्रधानमंत्री, कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी को बताया भ्रष्टाचारियों की जमात - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस, झामुमो और आरजेडी पर जमकर प्रहार किया.

PM Narendra Modi election rally in Chaibasa for Jharkhand assembly elections 2024
चाईबासा में पीएम मोदी की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 9:31 PM IST

चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पश्चिमी सिंहभूम जिला एवं सरायकेला खरसावां के 8 विधानसभाओं के संयुक्त चुनावी सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.

पीएम ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए एनडीए पूरी निष्ठा और सेवाभाव से समर्पित है. कोल्हान के चाईबासा में जनता-जनार्दन का स्नेह, जोश और जुनून अभिभूत करने वाला है. पीएम मोदी ने कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी पर जमकर हमला करते हुए हमला किया और बेटी, रोटी और माटी को बचाने के लिए भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.

चाईबासा में प्रधानमंत्री का भाषण (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो झारखंड को लूटने, बर्बाद करने का काम कर रही है. हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की ये भूमि, जनजातीय गौरव, जनजा​तीय मान-मर्यादा की साक्षी रही है. ये माटी उस आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है, जिसने भारत की आजादी, भारत की संस्कृति और विरासत की रक्षा की है.

इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, चांद भैरव, तिलका मांझी, नीलाम्बर-पीताम्बर, सिदो-कान्हू जैसे अनगिनत वीरों को जन्म दिया है. इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सेना को टक्कर दी थी, आज फिर कोल्हान ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. हर कोई कह रहा है कि कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है जो सालों साल नहीं हुआ वो इस साल होने जा रहा है.

इस चाईबासा की विशाल रैली का संदेश भी यही है. भाजपा के लिए, आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा, उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरि रहा है. जब पहली बार भाजपा सरकार बनी और दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी जी को सेवा करने का अवसर मिला, तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. झारखंड और छत्तीसगढ़ ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को ही मिला है.

80 के दशक में गुवा गोलीकांड कांग्रेस ने कराया, आदिवासियों को गोलियों से भून दिया- पीएम

80 के दशक में जब बिहार और दिल्ली दोनों जगह कांग्रेस की सरकार थी, झारखंड तब अलग नहीं हुआ था, ये बिहार का हिस्सा था. तब क्या हुआ था. अपने माता-पिता, दादा-दादी से पूछिए, उनको गुवा गोलीकांड जरूर याद होगा. जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का खून बहा कर की थी. यहां कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था. हमारे वो आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे, वो अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे. उस समय आरजेडी के नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. आपके सपनों से इतनी नफरत है इन लोगों को, जो आरजेडी, झारखंड बनाने को सहमत नहीं था, आज जेएमएम उस आरजेडी की गोद में बैठ गई है.

भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी

भारत को विकसित बनाने के लिए आदिवासी समाज का विकास की मुख्यधारा से जुड़ना बहुत जरूरी है. ये आदिवासी समाज की उचित भागीदारी के बिना संभव नहीं है, इसलिए भाजपा ने आदिवासी भागीदारी पर हमेशा बल दिया है. मेरा लंबा समय आदिवासी क्षेत्रों में माताओं-बहनों के संघर्ष को देखते हुए गुजरा है. अभाव और गरीबी में वो कैसे परिवार और समाज को संभालती हैं, मैंने इसे अपनी आंखों से देखा है, इसलिए आज भाजपा-एनडीए सरकार की योजनाओं के केंद्र में माताएं, बहनें रहती हैं. मुझे खुशी है कि महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र झारखंड भाजपा ने कल ही जारी किया है.

10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

पीएम ने कहा कि गरीब का संघर्ष क्या होता है, मैंने उसको जिया है, निकट से देखा है. तभी तो बीते 10 वर्षों में गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजनाएं मैंने बनाईं. इन्हीं योजनाओं का परिणाम है कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. झारखंड में भी गरीबी दूर करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.

मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता सबकुछ, मोदी का परिवार है

इस चुनावी सभा में हुंकार भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके लिए जीता हूं, मेरे लिए देश की 140 करोड़ जनता ही सबकुछ है. इस सभा में इंडिया गठबंधन पार्टी (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) पर हमला बोलने हुए पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है. भ्रष्टाचार, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी को सबसे ज्यादा दुखी करता है, बर्बाद कर देता है. झारखंड ने तो बीते 5 सालों में देखा है कि कैसे जेएमएम -कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, विधायक हो, सांसद हो, ऐसा कोई बचा नहीं जिन पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप ना लगे हो.

"झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी"

पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें. मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा, "रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार".

"झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर"

पीएम मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा, जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

"झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र - रोटी-बेटी-माटी के सम्मान का वादा"

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड भाजपा के हालिया संकल्प पत्र का उल्लेख किया, जिसमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष योजनाओं का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए “गोगो दीदी योजना” के तहत प्रत्येक महिला को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, और अगले साल दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी प्रदान किए जाएंगे. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी जहां भी सत्ता में आए हैं, उन्होंने झूठे वादों और अनाप-शनाप घोषणाओं से राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर किया है। उन्होंने जनता से झूठ बोलने की राजनीति की है.

"भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प"

पीएम मोदी ने झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को राज्य के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. उन्होंने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं. सभी झारखंड विरोधी, आदिवासी विरोधी और भ्रष्टाचारी लोग एक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता को ऐसे स्वार्थी नेताओं को सबक सिखाना है.

कांग्रेस और झामुमो आदिवासी विरोधी, चंपाई सोरेन और सीता सोरेन को किया अपमानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस आदिवासी विरोधी है, आदिवासियों की सबसे बड़ी दुश्मन है, आदिवासियों को अपमानित करती है जबकि भाजपा एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाती है. कांग्रेस ने आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनाने का भी विरोध किया था। वह नहीं चाहते थे कि आदिवासीओ का विकाश हो आगे बढ़े, आदिवासी महिला देश की सबसे सर्वोच्च राष्ट्रपति बने, भाजपा आदिवासियों के साथ है, आदिवासियों का सम्मान करती है जबकि कांग्रेस और झामुमो आदिवासियों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक करती है. अपना वोट बैंक के लिए आदिवासियों का उपयोग करती है.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री बनाया और जेल से निकलते ही अपमानित कर मुख्यमंत्री पद से उतार दिया क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है. मुख्यमंत्री की भाभी सीता सोरेन को सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी का एक मंत्री अपमानित करता है, जिस शब्द का प्रयोग करता है वह पूरे झारखंड की आदिवासी बेटियों, महिलाओं का अपमान है लेकिन मुख्यमंत्री इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं क्या यह आदिवासियों का अपमान नहीं है. यह उनके कांग्रेस प्रेम और आदिवासियों के प्रति जो नफरत है, जो मानसिकता है उसको दर्शाता है.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के सभी 8 प्रत्याशियों एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा पीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग भी मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं-

इसे भी पढे़ं-

इसे भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details