बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर कटा 74 किलो का लड्डू, बिहार BJP कार्यालय में सेलिब्रेशन - PM Narendra Modi Birthday

PM MODI BIRTHDAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर बिहार बीजेपी में उत्साह है. वहीं बीजेपी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने 74 किलो का एक बड़ा सा लड्डू काटा. इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.

Bihar BJP 74 KG LADDU
बिहार बीजेपी ऑफिस में काटा गया 74 किलो का लड्डू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 2:22 PM IST

बिहार बीजेपी कार्यालय में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन (ETV Bharat)

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता और नेता बड़े ही उत्साह के साथ पीएम मोदी का बर्थडे मना रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में जन्मदिन के मौके पर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लड्डू खिलाते सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल के हो चुके हैं. प्रधानमंत्री के 74 वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रदेश कार्यालय में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा नेता खास बनाने में जुटे हैं.

सम्राट चौधरी को लड्डू खिलाते विजय सिन्हा (ETV Bharat)

74 किलो का लड्डू बना आकर्षण का केंद्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा कार्यकर्ता बेहद स्नेह करते हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में जहां प्रदर्शनी लगाई गई है, वहीं ब्लड डोनेशन भी किया जा रहा है.

74 किलो का लड्डू बना आकर्षण का केंद्र (ETV Bharat)

प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन: प्रदेश कार्यालय में 74 किलो के लड्डू के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए. बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई दिग्गज नेता प्रदेश कार्यालय में पहुंचे और प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. नेताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं.

प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन (ETV Bharat)

बढ़ता जा रहा लोकप्रियता का ग्राफ: बता दें कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले शख्स हैं, जो 3 बार मुख्यमंत्री और देश का पीएम रह चुके हैं. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. देश में 2014 के बाद हुए चुनाव में मोदी ने अपने बल पर राजनीति का रुख बदल दिया था.

ये भी पढ़ें

चिरंजीवी-पवन कल्याण से कंगना रनौत तक, इन इंडियन सेलेब्स ने PM मोदी को विश किया बर्थडे - Happy Bday Modiji

पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात! ओडिशा में लॉन्च करेंगे सुभद्रा योजना - PM Modis Odisha Visit

Last Updated : Sep 17, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details