अयोध्या: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या आज आह्लादित है. आनंदित हैं, खुशी में झूम रहे हैं. मौका है प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर के उद्घाटन और रामलला की नवीन प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का. देश के अलग-अलग स्थान से विशेष अतिथि राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच रहे हैं. जहां पर प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा. अंदर मंच सज चुका है और तैयारी पूरी है.
रामनगरी अयोध्या आज एक अलौकिक आनंद में है. दोपहर करीब 1:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री राम के मंदिर के बगल में मंच लगाया गया है. यह वही जगह है जहां पर 6 दिसंबर 1992 को मंच के जरिए राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे महापुरुषों ने रामलला हम आए हैं मंदिर यहीं बनाएंगे का नारा दिया था.
प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मंच पर आसीन होने वाले अतिथियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरसंघचालक मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास होंगे. इसके अलावा सामने की पंक्ति में देश भर से आए वह तमाम बड़ी हस्तियां होंगी जो अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हुई है.
इनमें मशहूर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी सहित तमाम सितारे मौजूद होंगे. अब से कुछ देर बाद प्रभु श्री राम के मंदिर के अंदर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा. जिसके लिए वैदिक आचार्य तैयारी शुरू कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही यह अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. प्रभु श्री राम को काजल लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल