उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में आएंगे वाराणसी, देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात - PM visit to Varanasi - PM VISIT TO VARANASI

वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Visit to Varanasi) अक्टूबर में 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बहरहाल अभी डेट फाइनल नहीं हैं.

प्रधानमंत्री करेंगे वाराणसी का दौरा.
प्रधानमंत्री करेंगे वाराणसी का दौरा. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 11:56 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर के महीने में एक बार फिर से वाराणसी आ सकते हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अक्टूबर के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह में वाराणसी आएंगे. जिस दौरान पीएम मोदी लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देंगे. अपने तीसरे कार्यकाल में जीतने के बाद पीएम मोदी का वाराणसी में यह दूसरा दौरा होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम के सेकंड फेज, शंकर नेत्रालय, नमो घाट और कई अन्य परियोजनाओं की सौगात वाराणसी को देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अभी डेट फाइनल नहीं मानी जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वाराणसी प्रशासन से योजनाओं की पूरी डिटेल मांगी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आने के बाद सड़क मार्ग से जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. जहां से प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही शहर को चल रही तमाम विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

इसमें लगभग 7000 करोड़ रुपये की योजनाएं वह हैं जो पूरी हो चुकी हैं और लगभग 5000 करोड़ रुपये की योजनाएं नई और तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की तमाम बड़ी विकास योजनाएं मानी जा रही हैं. जिनकी शुरुआत हो सकती है. वहीं श्री कांची कामकोटी मेडिकल ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 20 अक्टूबर के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है. यह ट्रस्ट की तरफ से यहां खुलने वाले शंकर नेत्रालय के इनॉगरेशन से जुड़ा हुआ है. इसलिए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाराणसी इस कार्यक्रम में शिरकत करने आएंगे. इस वक्त बाकी योजनाओं की सौगात भी देंगे. अभी योजनाओं की लिस्ट फाइनल होनी बाकी है.

यह भी पढ़ें : PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

यह भी पढ़ें : वाराणसी नगर निगम में 1955 से 2020 तक दर्ज जन्म-मृत्यु का ब्यौरा होगा ऑनलाइन - Digitization of certificates

ABOUT THE AUTHOR

...view details