देहरादून: जनवरी के महीने में पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उत्तराखंड में प्रस्तावित 3ृ8वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कुमांऊ मंडल को भी बड़ी सौगात देंगे. अपने उत्तराखंड दौरे में पीएम मोदी 28 जनवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट में गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों के संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में रेखा आर्या की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि खेलों से संबंधित सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर ली जाएं. इनमें किसी भी प्रकार की कमी ना छोड़ी जाये.
दो संस्थानों का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी:इस बैठक में खास तौर से सरकार द्वार लिए गए फैसले के अनुसार 28 जनवरी 2025 को यानी राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर हल्द्वानी में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट मे बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना है. लिहाजा मंत्री रेखा आर्या की ओर से आज की बैठक में, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की ज़मीन को लेकर सामने आ रही पेचीदगियों को दूर करने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, वन विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और PWD के अधिकारियों को हफ़्ते भर में सभी क्लीयरेंस को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं.