उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, 20 हजार करोड़ की देंगे सौगात, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा - PM Modi Varanasi visit - PM MODI VARANASI VISIT

तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. प्रशासनिक अमला इसकी तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में आज सीएम योगी काशी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे.

पीएम मोदी 18 को आएंगे वाराणसी.
पीएम मोदी 18 को आएंगे वाराणसी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Jun 14, 2024, 8:06 AM IST

वाराणसी :पीएम मोदी काशी के मेहंदीगंज में 18 जून को 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे. इस दौरान 20 हजार करोड़ की सौगात भी देंगे. प्रशासन तैयारियों में जुटा है. करीब 5 हजार वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं. वह पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे. कार्यक्रम स्थल का भ्रमण भी करेंगे. इसके अलावा वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

18 जून को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा संभावित है. पीएम 50,000 किसानों के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. सबसे पहले वह पीएम मोदी के आगमन व कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे. इसके बाद कार्यक्रम और सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम योगी बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन पूजन करेंगे और दूसरे दिन सुबह पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

करोड़ों की देंगे सौगात :बताते चलें कि, पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 18 जून को वाराणसी आ रहे हैं. वह एक दिन काशी में बिताएंगे. अपने इस दौरे पर वह सबसे पहले राजा तालाब के मेहंदीगंज में किसानों के साथ संवाद करेंगे और लगभग 50,000 किसानों को संबोधित करेंगे. उसके साथ ही किसान सम्मान निधि की 20000 करोड़ की धनराशि भी जारी करेंगे. साथ ही काशी वासियों का आभार भी प्रकट करेंगे.

किसान सम्मेलन के लिए चलाएंगे अभियान :प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ता व नेता बैठक कर तैयारी में जुट गए हैं .पार्टी पदाधिकारी की माने तो उनका कहना है कि, तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी बनारस आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो इसको लेकर के सम्मेलन स्थल के आसपास सभी गांव में आज बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा, गांव-गांव संपर्क किया जाएगा और लोगों से इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने की अपील भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें :ये 7 नेता सांसद तो बन गए लेकिन लटक रही अदालत की तलवार, क्या बीच में ही जाएगी सांसदी

Last Updated : Jun 14, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details