हिसार :पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. हिसार में सूर्य नगर के पुल का उद्घाटन करने पहुंचे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही बुलाया जाएगा.
हिसार को सीएम ने दी सौगात :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के सूर्य नगर में 68 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बने नए पुल का उद्घाटन करने के लिए हिसार पहुंचे हुए थे. सूर्य नगर के पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पुल के खुल जाने से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही लोगों का समय भी बचेगा.
मोदी करेंगे हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन :वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार के एयरपोर्ट का जल्द उद्घाटन करवाया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन करने के लिए बुलाया जाएगा.
दो लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी :साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज़ गति से काम कर रही है और पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के एक समान काम किया जाएगा और विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
"गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं कांग्रेसी नेता" : नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने झूठ का सहारा लिया और झूठ के सहारे विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया है. कांग्रेस ने पवित्र संविधान का अपमान करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती रही है. आज हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और महाराष्ट्र के चुनावों में भी कांग्रेस की जबर्दस्त हार हई है. कांग्रेस के नेता गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.