नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत, चीफ सेक्रेटरी समेत तमाम आला अफसरों ने सभा स्थल और रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम के आने से शहर के कुछ रूटों पर हैवी ट्रैफिक भी रहेगा. पीएम की सेक्टर 84 में रैली होनी है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर रोड शो होना है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
रैली के चलते NH-48 दिल्ली-जयपुर हाइवे, केएमपी, द्वारका एक्सप्रेसवे सर्विस लेन, एसपीआर, सेक्टर 80 से 90 तक एरिया में हैवी ट्रैफिक और जाम के हालात हो सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है. सोमवार शाम पांच बजे द्वारका एक्सप्रेसवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
एक्सप्रेस वे का 10 KM हिस्सा दिल्ली मेंः अगर द्वारका एक्सप्रेस वे की बात की जाए तो इस एक्सप्रेस वे के बनने में कुल 9000 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है. इसको चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है. दिल्ली में 10 किलोमीटर का हिस्सा आता है, जबकि 18 किलोमीटर का क्षेत्र हरियाणा में पड़ता है. यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल 29 किलोमीटर का है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम में आता है.
सफर होगा आसान, बचेगा समयः द्वारका एक्सप्रेस-वे के चालू होते ही 20 मिनट में मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल एक घंटा से अधिक समय लगता है. जाम लगने पर डेढ़ से दो घंटे भी लग जाते हैं. यही नहीं जनकपुरी, प्रीतमपुरा एवं रोहिणी इलाके में भी कम से कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की भी भारी बचत होगी.