वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान काशी और पूर्वांचल को 14316 करोड़ की सौगात देंगे. 36 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उनके दौरे पर फाइनल मुहर लग गई है. मोदी 22 फरवरी की रात को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. 22 फरवरी की रात वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. जबकि 23 तारीख को पीएम मोदी अलग-अलग दो जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम देंगे 14316 करोड़ की 36 परियोजनाओं की सौगात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 14316 करोड़ की जिन 36 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. उनमें 10972 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3334 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है. इस प्रोजेक्ट में अमूल प्लांट सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. यह पूर्वांचल में दुग्ध क्रांति के लिए सबसे बड़ा बदलाव साबित होगा. इसके अलावा सिगरा स्टेडियम के फेज वन कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद इसका उद्घाटन भी पीएम मोदी के हाथों होना है.
काशी में रात्रि भ्रमण पर निकलकर लेंगे विकास कार्यों का जायजा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे के दौरान इस बार वाराणसी के विकास की सच्चाई जानने के लिए रात में सड़कों पर भी निकाल सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी के किसी दो मोहल्ले में भ्रमण के लिए जा सकते हैं. गोदौलिया पर बने दशाश्वमेध प्लाजा का भी निरीक्षण कर सकते हैं. इसके अलावा अगले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर और पंचगंगा घाट भी जा सकतें हैं. हालांकी अभी दोनों दौरे की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.