मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज शाम संस्कारधानी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, दुल्हन की तरह सजा जबलपुर, होगा मेगा रोड शो - PM Modi visit Jabalpur

आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार एमपी दौरे पर आ रहे हैं. जहां पीएम मोदी जबलपुर में रोड शो करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर जबलपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

PM MODI VISIT JABALPUR
आज शाम संस्कारधानी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, दुल्हन की तरह सजा जबलपुर, होगा मेगा रोड शो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 4:50 PM IST

आज शाम संस्कारधानी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को शाम 6:00 बजे जबलपुर पहुंच जाएंगे और लगभग 1 घंटे तक जबलपुर की एक किलोमीटर लंबी सड़क पर रोड शो में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शाम 4:00 बजे जबलपुर पहुंच जाएंगे. इस रोड शो के लिए गोरखपुर की सड़क को सजाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के चलते जबलपुर के गोरखपुर की सड़क को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ सवा किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग की गई है. पूरी सड़क पर बिल्डिंगों में बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं.

चंद्रयान से लेकर राम मंदिर तक के बैनर

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी बीते 5 साल में अपने सभी कामकाज का लेकर सजावट की है. राम मंदिर, चंद्रयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण भारत यात्रा धारा 370 जैसे सभी मुद्दों को बैनर के जरिए दर्शाया गया है.

हर इंच पर पुलिस

इस सवा किलोमीटर लंबे रोड पर हर कदम पर पुलिस तैनात की गई है. जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, भोपाल और आसपास के कई जिलों की पुलिस को जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोड शो की सुरक्षा में लगाया गया है.

भगवा रंग में रंगा जबलपुर

व्यापारियों का समर्थन

गोरखपुर बाजार के व्यापारियों ने आज रोड शो के चलते पूरी दुकानों को बंद रखा है, बल्कि व्यापारियों ने अपना मंच बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का कार्यक्रम भी रखा है.

सामाजिक मंच

जबलपुर के अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं ने मंच लगाकर नरेंद्र मोदी का स्वागत करने की तैयारी की है. इसमें राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज, विश्वकर्मा समाज, कुंभकार समाज, प्रजापति समाज जैसे कई सामाजिक संगठनों के मंच लग चुके हैं.

यहां पढ़ें...

खजुराहो सीट पर घमासान जारी, कांग्रेस का नए चेहरे पर दांव, जीतू पटवारी से मिले आरबी प्रजापति

एमपी की अनोखी लोकसभा सीट 'छिंदवाड़ा', जहां 72 सालों से केवल बाहरी प्रत्याशी ही जीता, कमलनाथ भी यहां के नहीं

बच्चों में उत्सुकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए राजनीतिक और सामाजिक लोगों के साथ ही बड़ी तादाद में बच्चे भी नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जाता रहे हैं. बच्चों का कहना है कि चंद्रयान के प्रक्षेपण के समय से ही उनके मन में मोदी से मिलने की इच्छा जगी थी और आज जब नरेंद्र मोदी जबलपुर आ रहे हैं तो वह उनसे मिलना चाहते हैं. यूं तो प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए सुरक्षा के पूरे इंतेजामत किए गए हैं, लेकिन सड़क को पार करती हुई बिजली की तार पूरे सड़क पर झूल रही है और बिजली की इन तारों से रोड शो में दुर्घटना का जोखिम बना हुआ है.

Last Updated : Apr 7, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details