मेरठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ईएसआई के 100 बेड के अस्पताल दिल्ली से शिलान्यास किया, जबकि मेरठ में स्वयं सीएम योगी शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहे.मेरठ के कंकरखेड़ा में स्थित मार्शल पिच पर ईएसआई के 100 बेड के अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी मेरठ पहुंचे. इस मौके पर धनतेरस के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने कहा कि आज मेरठ वासियों को बधाई देते हैं कि पूरे देशवासियों को पीएम मोदी हजारों करोड़ की सौगात दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज से 5 लाख रुपये का कवर प्रत्येक 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक को मिलने जा रहा है. इसके लिए उन्होंने पीएम के प्रति आभार व्यक्त किया. ESI अस्पताल के शिलान्यास पर उन्होंने मेरठ वासियों को बधाई दी.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. 1947 के बाद देश में 17 मेडिकल कॉलेज थे. आज यूपी में हर जिले के लिए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कार्य हो रहा है, वहीं दो एम्स यूपी में हैं. वह एम्स दिल्ली से आग्रह कर रहे हैं कि वह नोएडा या गाजियाबाद में इसके लिए एक केंद्र स्थापित करें. यूपी में 5 करोड़ 14 लाख से अधिक लोग आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड प्राप्त कर चुके हैं. प्रदेश में निर्माण श्रमिकों के लिए हर मंडल पर एक एक अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं.
उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शादी के लिए सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है. एक ओर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देने का काम हो रहा है. सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर प्रदेश में काम हो रहा है. प्रदेश में 56 लाख से अधिक आवास जरूरतमंदों को मिले हैं, वहीं दो करोड़ 62 लाख घरों में शौचालय, उज्ज्वला योजना के सिलेंडर दीपावली और होली में यूपी सरकार मुफ्त दिलाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना में जब दुनिया पस्त थी तो डबल इंजन की सरकार निर्माण सरकार कर रही थी. 15 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है. आज मेरठ बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है. आज मेरठ महज 45 मिनट की दूरी पर है. 2025 में प्रयागराज में कुम्भ मेला है. मेरठ के लोग 6 से 7 घंटे में पहुंच सकेंगे. प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ जिले में बनाई जा रही है. मेरा विश्वास है कि जब ये बन जाएगा तब ओलम्पिक में ज्यादा मेडल लाएंगे. वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी के साथ इंटरनेशनल स्तर पर खिलाडियों को तैयार करने का काम करेगा. आज मेरठ में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ज़ेवर में बनने जा रहा है. फ़िल्म सिटी का निर्माण भी होने जा रहा है. यहां के युवाओं के लिए उनकी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सभी कार्य यहां होते दिखाई देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने स्वागत किया.