देहरादून, धीरज सजवाण:पीएम मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छुपा नहीं है. पीएम मोदी बदरी-केदार में अगाध आस्था रखते हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड से पीएम मोदी का भावात्मक जुड़ाव किसी से छुपा नहीं है. पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में उत्तराखंड का जिक्र करते रहते हैं. केंद्र सरकार की नीतियों में उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव दिखता है. अब एक बार फिर से पीएम मोदी उत्तराखंड में शुरू हुई एक नई पहल को रफ्तार दे सकते हैं. ये पहल शीतकालीन चारधाम यात्रा की है. शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत सीएम धामी ने की. जिसे अब पीएम मोदी आने वाले दिनों में नये आयाम दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी नेशनल गेम्स का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद बताया जा रहा है कि पीएम मोदी फरवरी माह में शीतकालीन यात्रा पर आ सकते हैं. इस दौरान वे शीतकालीन प्रवास पर कुछ समय उत्तराखंड में बिता सकते हैं.
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा फरवरी में भी उत्तराखंड आ सकते हैं. फरवरी में उनके शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तरकाशी में प्रवास का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध किया था. तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इस और इशारा किया है.
बता दें कि उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित है और पूरे देश भर में शीतकालीन यात्रा को लेकर के यह संदेश भी दिया जा रहा है कि उत्तराखंड में केवल गर्मियों के मौसम में ही नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में भी चार धाम यात्रा की जा सकती है और उसका भी उतना ही पुण्य पाया जा सकता है जितना की गर्मियों में होने वाली यात्रा का पाया जाता है.
बता दें आपको कि फरवरी के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड 28 जनवरी को 38 पर राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने आ रहे हैं. 28 जनवरी को उत्तराखंड में प्रधानमंत्री का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य बैठकों और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. यही माना जा रहा था कि पीएम राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने जब उत्तराखंड आएंगे तो इस दौरान वह शीतकालीन यात्रा की भी अपडेट लेंगे और शीतकालीन यात्रा के दौरान सरकार द्वारा क्या कुछ व्यवस्था की गई है और इसको लेकर की पूरी जानकारी ले सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शीतकालीन यात्रा के बाद उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं.
क्या है प्लान:पीएम मोदी जब भी उत्तराखंड दौरे पर आते हैं तो इसका सीधा फायदा राज्य को मिलता है. इसकी तस्दीक पीएम मोदी के पुराने दौरे करते हैं. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई. केदारनाथ गुफा में ध्यान के बाद इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में हो गई. इसके बाद पीएम मोदी चमोली के माणा गांव पहुंचे. पीएम मोदी के दौरे के इसे भी नई पहचान मिली. इसके बाद पीएम मोदी आदि कैलास पहुंचे. जिसके बाद इस इलाके को भी नई पहचान मिली. यहां टूरिस्ट की संख्या बढ़ गई. अब धामी सरकार पीएम मोदी को शीतकालीन यात्रा के ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है. अगर पीएम मोदी शीतकालीब यात्रा पर उत्तराखंड आते हैं तो इसे देशभर में करवरेज मिलेगी. हर कोई इस यात्रा के बारे में जानना चाहेगा. जिससे शीतकालीन यात्रा का नाम होगा.
पढ़ें-बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री-यमुनोत्री पर पीएम मोदी का नया प्लान, शीतकालीन प्रवास से देंगे दुनियाभर को संदेश