उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मैं आपको कुछ नहीं दे सकता', आचार्य की इस बात पर मोदी बोले- अच्छा है, वरना वीडियो बन जाता, केस हो जाता

PM Modi Sambhal Visit: पीएम मोदी ने कल्किधाम का शिलान्यास पूजन करने के बाद मंच संभालते ही मां कैला देवी और बूढ़े बाबा की जयकार की. सभी संतों को प्रणाम किया. फिर सनातन संदेश के साथ विपक्ष को आड़े हाथ लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:11 PM IST

संभल: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा बड़ा आयोजन रहा. संभल में उन्होंने कल्किधाम का शिलान्यास किया और सभा को संबोधित किया. इसके पहले पीएम मोदी ने बुलंदशहर में बड़ी जनसभा की थी.

पीएम ने संभल के आध्यात्म और सनातन को लेकर बड़ा संदेश देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आज यूपी की धरती से प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की भूमि से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरेगा.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से पीएम मोदी से कहा था कि वह भावनाओं के अलावा और कुछ नहीं दे सकते. इस पर मोदी ने कहा कि अच्छा है कि आपने भावनाएं दीं. आज के दौर में सुदामा भगवान कृष्ण को पोटली देते तो इसका वीडियो बन जाता. इसके बाद पीआईएल लग जाती और भ्रष्टाचार का केस हो जाता.

मंच से मोदी की 10 प्रमुख बातें

  • पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) की माता को भी नमन किया. कहा, आज कल्कि धाम के शिलान्यास का जो आनंद प्रमोद कृष्णम को हो रहा, उससे कहीं अधिक उनकी माता जी को हो रहा होगा. आचार्य ने दिखाया है कि कैसे एक बेटा अपनी मां के सपने को पूरा करने में अपना जीवन लगा देता है. ये ईश्वर की कृपा है, उन्होंने मुझे माध्यम बनाया, मुझसे शिलान्यास करवाया.
  • संभल में पीएम मोदी ने शिवाजी महाराज को भी याद किया. कहा, आज उनकी जन्मतिथि भी है, हिंदुत्व को जाग्रत करने में उनका योगदान है. उनसे हमें सीख मिलती है. उन्हें नमन.
  • आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से कहा था कि मेरे पास पीएम मोदी को देने के लिए कुछ नहीं है. इस पर पीएम ने कहा कि अच्छा हुआ कि मुझे कुछ नहीं दिया. आप सुदामा की तरह चावल की पोटली देते और उसकी वीडियो बन जाती तो सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल पड़ जाती.
  • पीएम मोदी ने आध्यात्मिक मंच से विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर चुटकी ली. कहा, कुछ ऐसे काम हैं जो लोग मेरे लिए ही छोड़ गए हैं. आपका आशीर्वाद रहा तो सभी अच्छे काम जल्द ही पूरे होंगे.
  • मोदी ने कहा, पहले अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, फिर आबूधाबी में प्रथम मंदिर के लोकार्पण का साक्षी बना और अब कल्किधाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला. ये कालखंड सनातन धर्म का बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. इसमें काशी विश्वनाथ का पुनर्निर्माण देखा, महाकाल का महालोक, सोमनाथ का विकास देखा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि देश हाईटेक हो रहा है. विदेश से निवेश आ रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है. देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण के साथ विकास नई ऊंचाई पर जा रहा है. अब सही समय है.
  • मोदी ने कहा कि 22 जनवरी से नए युग और आस्था का शुभारंभ हुआ है. नए भारत का उत्थान हो रहा है. कल्कि पुराण में लिखा है कि भगवान राम की तरह कल्कि अवतार हजारों वर्षों की रूप रेखा तय करेगा. ये धाम उनको समर्पित है, जिन्हें अवतार लेना है. अमर पुराण में यह सब वर्णित है, भविष्य का सब कुछ लिखा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम हजारों वर्ष की आस्था की स्थापना कर रहे हैं.
  • देश में मंदिर ही नहीं, नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. विदेश से प्राचीन मूर्तियां वापस लाई जा रही हैं. रिकॉर्ड विदेशी निवेश भी आ रहा है. ये परिवर्तन प्रमाण है, समय चक्र का जो घूम चुका है. एक नया दौर दरवाजे पर दस्तक दे रहा है.
  • पीएम ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के मंदिर बनाने के लिए किए गए संघर्ष पर भी बोला. बताया कि पिछली सरकारें कहतीं थीं कि मंदिर निर्माण से कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी. लेकिन, हमारी सरकार के निर्णय से अब वे निश्चिंत हैं. ईश्वर ने मुझे राष्ट्र मंदिर निर्माण का अवसर दिया है. दिन रात राष्ट्र मंदिर निर्माण में लगा हूं. यही कारण है कि हम अनुसरण नहीं कर रहे दिशा दिखा रहे हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थ व्यवस्था बने हैं. आज चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला देश भी भारत बन गया है.
  • देश में वंदे भारत ट्रेन चल रही है, बुलेट ट्रेन चलने वाली है, टेक्नोलॉजी में दुनिया को राह दिखा रहे हैं. हमारे साथ देश के विकास के लिए हजारों हाथ-पैर हैं.

ये भी पढ़ेंः कल्कि धाम शिलान्यास; पीएम मोदी बोले- देश में मंदिर-मेडिकल कॉलेज दोनों बन रहे, अच्छे काम लोग मेरे लिए छोड़ गए

Last Updated : Feb 19, 2024, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details