पीएम मोदी ने रैली में बोलते हुए कहा कि जो पाकिस्तान 70 सालों से देश को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा दे दिया है. कमजोर सरकार कभी जम्मू-कश्मीर के हालात नहीं बदल सकती थी. मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी और आज कश्मीर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. कांग्रेस ने हमारी सेनाओं को धोखा दिया. बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला किया. सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं मिलते थे, अच्छी राइफलें नहीं दी जाती थी.
Live Updates - अंबाला में गरजे पीएम मोदी...कांग्रेस ने सेना, किसानों को दिया धोखा...पाकिस्तान के हाथ में आज भीख का कटोरा - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 18, 2024, 3:26 PM IST
|Updated : May 18, 2024, 3:57 PM IST
15:51 May 18
पाकिस्तान के हाथों में भीख का कटोरा दे दिया है - पीएम मोदी
15:48 May 18
हरियाणा की रोटी खाई, धाकड़ सरकार चलाई - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली में बोलते हुए कहा कि हरियाणा यानि हिम्मत और हौसला, हरियाणा धाकड़ है धाकड़. मोदी ने कई सालों तक हरियाणा की रोटी खाई है और दस साल तक धाकड़ सरकार चलाई है. धाकड़ सरकार होती है तो दुश्मन भी डरता है.
15:43 May 18
डंके की चोट पर वन रैंक, वन पेंशन का वादा पूरा किया - पीएम मोदी
15:42 May 18
पहले किसानों को पैसे मिलने में कई-कई महीने लग जाते थे - पीएम मोदी
15:41 May 18
दलितों का, पिछड़ों का कांग्रेस आरक्षण छीनना चाहती है - पीएम
15:40 May 18
किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता - पीएम
15:39 May 18
अब पैसा सीधे किसानों के खाते में जाता है - पीएम मोदी
15:38 May 18
कांग्रेस की सरकार ने देश के किसानों के साथ धोखा किया - पीएम मोदी
15:31 May 18
राहुल गांधी पर निशाना, शहजादे की झूठ बोलने की आदत है - पीएम मोदी
15:30 May 18
कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात किया है - पीएम मोदी
15:28 May 18
आज भारत दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है - पीएम मोदी
15:27 May 18
आपसे 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वे हरियाणा की जनता से 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आए हैं
15:12 May 18
पीएम मोदी का संबोधन
अंबाला : हरियाणा के चुनावी रण के लिए पीएम मोदी अंबाला पहुंच चुके हैं. अंबाला में वे बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी इस वक्त रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी की रैली को लाइव देखने के लिए इस जगह पर क्लिक करें - पीएम मोदी की रैली LIVE