छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यसभा में पीएम मोदी ने उठाया छत्तीसगढ़ शराब घोटाला का मुद्दा - Chhattisgarh liquor scam - CHHATTISGARH LIQUOR SCAM

राज्यसभा में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला का मुद्दा उठाया. उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो आप पार्टी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले पर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री को घेरने लगी थी आज उन्हीं के साथ मिलकर बैठी है.

Chhattisgarh liquor scam
राज्यसभा में उठा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का मुद्दा (ANI)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 2:37 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 10:07 PM IST

रायपुर\दिल्ली: छत्तीसगढ़ महादेव केस के बाद शराब घोटाला की चर्चा भी संसद में हुई. बुधवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा- "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जोड़ा. यही आप पार्टी वाले कहते थे कि ईडी, सीबीआई को लगा दो और मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो."

राज्यसभा में उठा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का मुद्दा (ANI)

लोकसभा में महादेव सट्टा मुद्दा: इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चल रही बहस में बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "राहुल गांधी बार बार भगवान शंकर की तस्वीर संसद में दिखा रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि भगवान भोलेनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को निपटा दिया. संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सीएम महादेव के नाम पर 6000 करोड़ का सट्टा चला रहे थे.महादेव ने उन्हें निपटा दिया.

संसद में रायपुर मॉब लिंचिंग: संतोष पांडेय ने संसद में रायपुर मॉब लिंचिंग का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मवेशी तस्कर छत्तीसगढ़ में क्या करने गए थे और रात के अंधेरे में क्यों नदी में कूदे. संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल में हुई साजा हिंसा का मुद्दा भी सदन में उठाया.

लाइवPM Modi ने विश्व विजेताओं का खास अंदाज में किया स्वागत, टीम के हर खिलाड़ी से की बात - indian Cricket team welcome
संतोष पांडेय की राहुल गांधी को सीख- कहा- "महादेव को हल्के में ना लें, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को निपटा दिया" - SANTOSH PANDEY IN SANSAD
महादेव सट्टा ऐप स्कैम पर फिर सुलगी छत्तीसगढ़ की सियासत, संतोष पांडेय के आरोपों पर भूपेश बघेल ने दी बड़ी चेतावनी - Politics on Mahadev Satta App
Last Updated : Jul 4, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details