उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव प्रचार में उतरेंगे VVIP नेता,  2 अप्रैल को रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली,  राहुल, प्रियंका भी भरेंगे हुंकार - VVIP leaders Rally in Uttarakhand

Election campaign in Uttarakhand, PM Modi Rally In Rudrapur, VVIP leaders Rally in Uttarakhand उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली दी. बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार को धार देने के लिए सबसे पहले पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. 2 अप्रैल को पीएम मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हैं. पीएम मोदी के अलावा जेपी नड्डा अमित शाह, राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड पहुंचेंगे. कांग्रेस की ओर से आने वाले दिनों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी प्रचार की कमान संभाल सकते हैं.

Etv Bharat
दो अप्रैल को रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 6:44 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 6:53 PM IST

देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनाव का शोर है. सभी पॉलिटिकल पार्टीज चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. 2 अप्रैल को पीएम मोदी रुद्रपुर से चुनावी हुंकार भरेंगे. रुद्रपुर से पीएम मोदी चुनाव रैली के जरिये बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में वोट अपील करेंगे. रुद्रपुर रैली से पीएम मोदी अल्मोड़ा के साथ ही उत्तर प्रदेश की कई संसदीय सीटों पर असर डालेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा भी एक्शन में है.

उत्तराखंड में 2 अप्रैल से दिग्गजों के प्रचार की शुरुआत हो जाएगी. पीएम मोदी 2 अप्रैल को 10:30 बजे उधम सिंह नगर पहुंचेंगे. इसके बाद उनकी एक भव्य रैली रुद्रपुर में होगी. एक अनुमान के मुताबिक पीएम मोदी की रैली में लगभग 50000 लोग पहुंच सकते हैं. बीजेपी ने इस पहली रैली को सफल बनाने के लिए कई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ गी अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के कई जगहों पर अलग से स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है.

उधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री की रैली को भाजपा ने इसलिए भी रखा है क्योंकि यह तराई का इलाका है. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का इलाका भी इससे लगता है. यहां से पीएम मोदी एक तीर से कई निशाने लगाएंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में पीएम मोदी की रैली श्रीनगर, हरिद्वार के रुड़की में भी हो सकती है. इसे लेकर उत्तराखंड बीजेपी लगातार दिल्ली में बड़े नेताओं से बातचीत कर रही है.

उत्तराखंड में आने वाले 12 दिनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री, अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के साथ-साथ मायावती राजनाथ सिंह कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आने से उत्तराखंड की राजनीति में और खासकर लोकसभा चुनाव के प्रचार में गर्माहट आने की पूरी उम्मीद है.

राहुल गांधी उधम सिंह नगर और हरिद्वार के साथ-साथ गौचर में चुनावी रैली कर सकते हैं. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायलट और भूपेंद्र हुड्डा को भी प्रदेश में बुलाने की प्लानिंग की है. बसपा सुप्रीमो मायावती हरिद्वार और उधम सिंह नगर में जनसभाएं कर सकती हैं.

पढ़ें-पीएम मोदी के चुनावी दौरे से पहले रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

पढ़ें-मंगलवार को रुद्रपुर में है पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, घर से ट्रैफिक डायवर्जन का ये रोड मैप देखकर निकलें

पढे़ं-2 अप्रैल को रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली, एक्शन में सीएम धामी, तैयारियों का लिया जायजा

Last Updated : Apr 1, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details