हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मलेरिया नियंत्रण पर कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की थपथपाई पीठ, स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह - PM MODI MANN KI BAAT PROGRAM

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में मलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए प्रयासों की सराहना की.

Kurukshetra health department
Kurukshetra health department (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2024, 10:44 AM IST

कुरुक्षेत्र:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मलेरिया नियंत्रण पर कुरुक्षेत्र जिले की पीठ थपथपाई है. पीएम मोदी ने मलेरिया नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए प्रयासों की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र का जिक्र करने पर उपायुक्त नेहा सिंह ने पीएम का आभार जताया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वास्थ्य चुनौतियों में मलेरिया का जिक्र किया.

पीएम ने की हरियाणा की सराहना: उन्होंने देशभर में कुरुक्षेत्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम को लेकर तैयार किए मॉडल को सराहा. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने हरियाणा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया, हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण को लेकर अच्छा मॉडल पेश किया. यहां मलेरिया की निगरानी के लिए जनभागीदारी काफी सफल रही. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक और रेडियो के जरिये जागरूकता संदेशों को आमजन तक पहुंचाया गया. जिससे मच्छरों के पनपने पर अंकुश लगाने में सहायता मिली.

उपायुक्त ने जताया पीएम का आभार: प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि देशभर में ऐसे प्रयासों से ही मलेरिया के खिलाफ जंग को जीतने में आगे बढ़ पाएंगे. उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र का जिक्र करने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से आभार जताया. डॉ. नेहा सिंह ने बताया कि मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया.

'आमजन की भी रही भागीदारी': उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि मलेरिया की रोकथाम को लेकर आमजन की भागीदारी जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया. मलेरिया के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के हर गली मोहल्ला, वार्ड, कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आमजन को जागरूक किया. ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की रोकथाम को लेकर ग्राम पंचायतों से सराहनीय काम किया. मानसून के बाद पानी का जमाव नहीं होने दिया और जहां पर पानी का ठहराव था, वहां तुरंत फॉगिंग कराई गई. शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर दस्तक देकर लोगों को जागरूक किया और मलेरिया के फैलने और दुष्प्रभावों बारे अवगत कराया गया.

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में उत्साह: जिला सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करने से विभाग के कर्मियों में उत्साह है. प्रधानमंत्री ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई है, बल्कि उनका स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में हौसला बढ़ाया है. स्वास्थ्य विभाग केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं बारे आमजन को जोड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके साथ ही, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रेडियो संदेश के साथ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के साथ काम कर रहा है. विभाग की ओर से स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में मलेरिया रोकथाम के प्रयासों पर की हरियाणा की तारीफ, सीएम सैनी ने किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें:बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करता है मलेरिया, जानें बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय - World Malaria Day 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details