कोडरमा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद से कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगे रेट्रोफिटिंग पॉल्यूशन कंट्रोल (एफजीडी) सिस्टम का ऑनलाइन उद्घाटन किया. रेट्रोफिटिंग पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम के तहत फ्लू गैस डी सल्फराइजेशन प्लांट के एक यूनिट की आज से शुरुआत हो गई. आपको बता दें कि पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर डी सल्फराइजेशन प्लांट की एक और यूनिट अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर धुएं का उत्सर्जन शून्य करने का प्रयास
फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से 600 से 650 मिलीग्राम धुएं का उत्सर्जन होता है. एफजीडी संयंत्र का यूनिट के लग जाने के बाद धुएं का असर महज 200 मिलीग्राम रह जाएगा. भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर धुएं का उत्सर्जन शून्य करने का प्रयास किया जा रहा है.
पीएम ने 56 हजार करोड़ की परियोजना को किया राष्ट्र को समर्पित
तेलंगाना के आदिलाबाद से पीएम मोदी ने 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम का प्लांट परिसर में सीधा प्रसारण भी किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा और पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और डीवीसी के चैयरमैन एस सुरेश कुमार उपस्थित थे.