झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम का पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, अब प्लांट से धुएं का उत्सर्जन होगा कम - कोडरमा थर्मल पावर प्लांट

FGD system in Koderma Thermal Power Plant. कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से अब धुएं का उत्सर्जन कम होगा. पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम से ऐसा मुमकिन हो पाएगा. इस सिस्टम का पीएम मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-March-2024/jh-kod-02-polution-system-visual-bite-jh10009_04032024135632_0403f_1709540792_881.jpg
Koderma Thermal Power Plant

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 6:46 PM IST

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम के उद्घाटन पर रिपोर्ट और जानकारी देते डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार.

कोडरमा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद से कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगे रेट्रोफिटिंग पॉल्यूशन कंट्रोल (एफजीडी) सिस्टम का ऑनलाइन उद्घाटन किया. रेट्रोफिटिंग पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम के तहत फ्लू गैस डी सल्फराइजेशन प्लांट के एक यूनिट की आज से शुरुआत हो गई. आपको बता दें कि पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर डी सल्फराइजेशन प्लांट की एक और यूनिट अगले तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगी.

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर धुएं का उत्सर्जन शून्य करने का प्रयास

फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से 600 से 650 मिलीग्राम धुएं का उत्सर्जन होता है. एफजीडी संयंत्र का यूनिट के लग जाने के बाद धुएं का असर महज 200 मिलीग्राम रह जाएगा. भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर धुएं का उत्सर्जन शून्य करने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएम ने 56 हजार करोड़ की परियोजना को किया राष्ट्र को समर्पित

तेलंगाना के आदिलाबाद से पीएम मोदी ने 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम का प्लांट परिसर में सीधा प्रसारण भी किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा और पीएम मोदी के संबोधन को सुना. मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव और डीवीसी के चैयरमैन एस सुरेश कुमार उपस्थित थे.

डीवीसी के चेयरमैन ने दी जानकारी

इस मौके पर डीवीसी के चैयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि यह संयंत्र लग जाने से पॉल्यूशन की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में एक और संयंत्र स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की दिशा में भी 800-800 मेगावाट क्षमता की दो और यूनिट लगाई जाएगी, ताकि क्षेत्र और आसपास के लोगों को फायदा हो सके. वहीं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि पीएम के हाथ पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन ऐतिहासिक पल है और लगातार देश तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में अगले 28 दिनों तक गहरा सकता बिजली संकट, कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का एक यूनिट शुक्रवार से रहेगा बंद

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के यूनिट में आई तकनीकी खराबी, पांच जिलों में बिजली संकट गहराया

कोडरमा में जन औषधि केंद्र का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन, कहा- लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना पीएम की सोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details