मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-मध्य प्रदेश के 60 लाख लोगों को हजारों करोड़ का तोहफा, पीएम मोदी ने कराया केन-बेतवा संगम - PM MODI IN KHAJURAHO LIVE

PM MODI IN KHAJURAHO LIVE UPDATES HINDI
खजुराहो में पीएम मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 22 hours ago

Updated : 18 hours ago

खजुराहो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के खजुराहो दौरे पर हैं. अटल जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने यहां केन-बेतवा नदी का जल मिलाकर दोनों नदियों का संगम कराया और केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी. पीएम मोदी दोपहर 12.40 पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड पहुंचे. यहां पीएम की सुरक्षा के लिए 4 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए. गौरतलब है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से एमपी-यूपी के 1900 से अधिक गांवों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा. केन और बेतवा नदी के जोड़े जाने से मध्यप्रदेश के 40 लाख और यूपी के 20 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा.

LIVE FEED

2:08 PM, 25 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी ने जमकर की मध्यप्रदेश की तारीफ

पीएम मोदी ने एमपी की तारीफ करते हुए कहा, '' पिछले दो दशकों में मध्यप्रदेश ने कई पैमानों पर शानदार काम किया. आने वाले दशकों में मध्यप्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में से एक होगा. इसमें बुंदेलखंड की बहुत बड़ी भूमिका होगी. विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश बनाने में बुंदेलखंड का रोल अहम होगा.''

2:01 PM, 25 Dec 2024 (IST)

माइक्रो इरिगेशन से जुड़ी लाखों हेक्टेयर भूमि : पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ''हम हजारों करोड़ खर्च करके इन पुरानी परियोजनाओं को पूरा कराने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सिंचाई की आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं. हजारों लाखों हैक्टेयर भूमि को माइक्रो इरिगेशन तकनीक से जोड़ा गया है. मध्यप्रदेश में भी पिछले 10 साल में 5 लाख हेक्टेयर भूमि माइक्रो इरिगेशन तकनीक से जुड़ी है.''

1:53 PM, 25 Dec 2024 (IST)

अटल जी के सपनों को कांग्रेस ने कभी पूरा नहीं होने दिया : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''जब अटल जी की सरकार बनी तो देश में जल संरक्षण की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए, पर 2004 में सरकार जाते ही उनकी सारी योजनाओं और जल संरक्षण व इससे जुड़ी परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.''

1:51 PM, 25 Dec 2024 (IST)

जल संरक्षण से जुड़े प्रयासों में बाबा साहब का योगदान रहा : पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ''जल संरक्षण से जुड़े प्रयासों में सबसे ज्यादा योगदान बाबा साहब अंबेडकर का रहा. पर कांग्रेस की सरकारों ने न तो बाबा साहब को कभी उनके प्रयासों के लिए श्रेय दिया और किसी को पता भी नहीं चलने दिया.''

1:43 PM, 25 Dec 2024 (IST)

पीएम ने बुंदेली में किया जनता का अभिवादन

पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मध्यप्रदेश के लोगों को बधाई दी और प्रदेश की जनता का बुंदेली अभिवादन किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने केवल घोषणाएं और फोटो खिंचाने का काम किया. बीजेपी ने कड़ी मेहनत से सपनों को साकार किया है. पीएम ने आगे कहा कि एमपी में लगातार सुशासन की सरकार है. देश इसे देख रहा है.

1:32 PM, 25 Dec 2024 (IST)

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में स्मारक सिक्के व डाक टिकट का विमोचन

पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 'स्मारक सिक्के' व टिकट इंडिया पोस्ट की ओर से जारी स्मारक डाक का विमोचन किया.

1:29 PM, 25 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी ने जल कलश से कराया नदियों का संगम

पीएम मोदी ने बेतवा और फिर केन नदी के जल को मिलाकर केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन किया.

1:06 PM, 25 Dec 2024 (IST)

आज का दिन ऐतिहासिक, बुंदेलखंड के भागीरथ बने पीएम : सीएम

अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा, '' आज सुखद संयोग है कि अटल बिहारी जी ने जो सपना देखा था वो पूरा हो रहा है. पहले जब मध्यप्रदेश में सूखा पड़ता था तो लोग आंखमूंद के कह देते थे कि बुंदेलखंड में सूखा पड़ा होगा. क्योंकि यहां पानी की हमेशा से समस्या रही है. यहां पानी की इतनी किल्लत होती थी कि एक वक्त जब सूखा आता था, तो लोग अपने घर छोड़कर दूसरे गांवों में चले जाते थे. आज का दिन ऐतिहासिक है कि केन-बेतवा लिंक से पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. इसका श्रेय पीएम मोदी जी को जाता है, जो भारत के आधुनिक भागीरथ की तरह हैं. उन्हें नमन करता हूं.''

1:00 PM, 25 Dec 2024 (IST)

अटल जी का सपना पूरा कर रहे पीएम मोदी : वीडी शर्मा

केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा, ''हम सौभाग्यशाली हैं कि जो अटल जी ने सपना देखा था, उसे पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं. ये बुंदेलखंड अब सूखा, गरीब नहीं होगा. अब ये बुंदेलखंड समृद्धशाली और हराभरा होगा.''

12:53 PM, 25 Dec 2024 (IST)

खजुराहो में हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम

खजुराहो में हुआ पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हो रहा है. उनके साथ सीएम मोहन यादव और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी रथ पर सवार रहे.

12:38 PM, 25 Dec 2024 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे खजुराहो, यूपी मध्य प्रदेश को मिल रहा हजारों करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो से थोड़ी देर में देंगे हजारों करोड़ की परियोजनाों की सौगात. हो रहा केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास. ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का होगा लोकार्पण. 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन और पहली किश्त दी जाएगी. जारी होगा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में स्टॉम्प और सिक्का.

12:30 PM, 25 Dec 2024 (IST)

कुछ ही देर में खजुराहो पहुंचेंगे पीएम

केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन समेत कई योजनाओं के लोकार्पण व भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी कुछ ही देर में खजुराहो पहुंचेंगे. पीएम का विशेष विमान अब से कुछ ही देर में खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला है.

12:24 PM, 25 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी के लक्ष्यों को हासिल करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहों के लिए उड़ान भरने से पहले एक वीडियो जारी कर बताया कि वो कौन से लक्ष्य हैं जिन्हें हासिल करना है और जिसका सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था.

12:20 PM, 25 Dec 2024 (IST)

केन-बेतवा लिंक परियोजना पर बोले शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने एमपी और बुंदेलखंड के लिए आज का दिन बताया स्वर्णिम अवसर.

12:05 PM, 25 Dec 2024 (IST)

पीएम मोदी करेंगे इन विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

  • केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन
  • देश की पहली सोलर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण (ओंकारेश्वर)
  • अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन
  • पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में जारी करेंगे सिक्का और स्टांप

11:54 AM, 25 Dec 2024 (IST)

44 हजार करोड़ की है केन-बेतवा लिंक परियोजना

केन और बेतवा नदी को जोड़कर बुंदेलखंड का कायाकल्प करने वाली इस योजना पर सरकार 44 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही है. माना जा रहा है कि इस परियोजना से बुंदलेखंड की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगी. 1900 गांवों तक जल पहुंचाने के साथ-साथ इस परियोजना से 103 मेगावॉट हाइड्रो पावर और 27 मेगावॉट सोलर ऊर्जा भी बनेगी.

11:31 AM, 25 Dec 2024 (IST)

मध्यप्रदेश की विकास यात्रा का स्वर्णिम दिन : सीएम

केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यक्रम से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, '' आज विकसित मध्यप्रदेश की यात्रा में ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन है .आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से प्रदेश की खुशहाली और विकास को लगेंगे नए पंख. आभार प्रधानमंत्री जी!''

11:05 AM, 25 Dec 2024 (IST)

बुंदेलखंड के सौभाग्य की आधारशिला : शिवराज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड के सौभाग्य की आधारशिला रखेंगे. केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से मध्यप्रदेश के 40 लाख और उत्तरप्रदेश के 20 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा. मध्यप्रदेश में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर और उत्तरप्रदेश में 59 हजार हेक्टेयर में सिंचाई की व्यवस्था होगी. साथ ही 8 लाख 18 हजार किसानों की तकदीर बदलेगी, उनके सूखे खेतों में पानी पहुंचेगा.''

10:59 AM, 25 Dec 2024 (IST)

दोपहर 12.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे पीएम

ताजा अपडेट के मुताबिक पीएम मोदी विशेष विमान से 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां से वे सीधे खजुराहो थाने के पास मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, सीएम मोहन यादव, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे.

Last Updated : 18 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details