सासाराम: बिहार के काराकाट में आज 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुअरा हवाई अड्डे के मैदान में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को सिलेंडर छाप पर वोट करने की अपील लोगों से की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को पति की जीत की पूरी उम्मीद जताई. कहा कि, मोदी जी का नारा अबकी बार चार सौ पार पूरा होगा.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद कुशवाहा जी पर शुरू से ही था. अभी भी है और आगे भी रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूरा काराकाट मोदीमय हो गया है. उनकी (उपेंद्र कुशवाहा) टक्कर किसी से नहीं है. काराकाट की जनता ने उन्हें एकतरफा वोट देने का मन बना लिया है."- स्नेहलता कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी
भोजपुरी गायक होने के कारण आकर्षणः राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रदेश महासचिव श्वेता सुमन ने कहा कि मोदी जी के दौरे से यह सुनिश्चित हो गया है कि बिहार में 40 सीटें एनडीए के खाते में होगी. निश्चित तौर पर हमारी सरकार आने पर काराकाट विकास की नई उचाइयों को छुएगा. उन्होंने कहा कि पवन सिंह सिर्फ एक कलाकार है, जिस कारण युवाओं की भीड़ उनके पीछे घूम रहे हैं. जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं है. सिर्फ भोजपुरी गायक होने का आकर्षण है.