चुनावी साल में छत्तीसगढ़ को रेल परियोजनाओं की बंपर सौगात, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का हुआ विस्तार, छत्तीसगढ़वासियों में खुशी - railway projects to Chhattisgarh
railway projects to Chhattisgarh चुनावी साल में 240 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ को मिले हैं. करीब 43 रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. मोदी सरकार की तरफ से दी गई इन सौगातों से लोगों में खुशी की लहर है. One Station One Product scheme
रायपुर/रायगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 249 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया.इन प्रोजेक्ट में बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव करने के लिए डिपो की शुरुआत की गई है. इसके अलावा भिलाई में मेमू कार शेड का विस्तार भी किया गया है.
छत्तीसगढ़ में रेल प्रोजेक्ट्स की लगी झड़ी: रेल मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया. इस बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के अहमदाबाद से देश भर में 85,000 करोड़ रुपये की कुल 6,000 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में जुड़े. इन सौगातों में छत्तीसगढ़ के खाते में 124 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाएं आई. जिसका पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इसके अलावा 125 करोड़ की तीन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया.
"एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर, मंदिर हसौद, तिल्दा-नेवरा, सरोना और उरकुरा सहित 18 स्टेशन पर 34 स्टालों का उद्घाटन किया गया. पीएम ने जांजगीर-नैला और पेंड्रा रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया. इसके अलावा दुर्ग कोचिंग डिपो में पिट लाइन के उन्नयन और बिलासपुर में रेल कोच रेस्तरां का भी उद्घाटन किया गया": रेल मंत्रालय
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम ने जताई खुशी: इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई. राज्यपाल ने कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है और यह आगे बढ़ रहा है. देश में वंदे भारत ट्रेनों का चलना और अमृत स्टेशनों का निर्माण इसका सबसे बड़ा प्रमाण है.रेलवे देश की जीवन रेखा है। रेलवे के विकास का देश के विकास पर सीधा प्रभाव पड़ता है. मोदी सरकार के कार्यों की बदौलत भारतीय रेलवे तेजी से अपने बुनियादी ढांचे में सुधार कर रहा है और रोजगार के अवसर भी पैदा कर रहा है. इससे वोकल फोर लोकल को बढ़ावा मिल रहा है". सीएम विष्णुदेव साय ने इस मौके को छत्तीसगढ़ के लिए एतिहासिक करार दिया.
छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर: रेल परियोजनाओं की शुरुआत से छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है. जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग सब रेल परियोजनाओं की शुरुआत से खुश हैं. रायगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल और महापौर जानकी काटजू कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने इस परियोजनाओं के शुरुआत पर खुशी जाहिर की है. अब बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेलवे लाइन की सुविधा लोगों को सुविधा मिलेगी. छत्तीसगढ़ के आम लोगों ने भी इन योजनाओं की शुरुआत के लिए तारीफ की है.