देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. देवघर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर देवघर और मधुपुर के बॉर्डर स्थित रंगा सिरसा मैदान में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से देवघर के मधुपुर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
देवघर में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर को लैंड कराया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.
देवघर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सारठ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सह राज्य के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि इस बार पीएम मोदी का कार्यक्रम देवघर के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ही यह सुझाव दिया गया था कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आयोजित कराया जाए, क्योंकि ज्यादातर गांव के लोग प्रधानमंत्री मोदी को देखना और सुनना चाहते हैं.
बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने बताया कि मधुपुर और सारठ विधानसभा के बॉर्डर एरिया स्थित रंगा सिरसा मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से मधुपुर विधानसभा और सारठ विधानसभा के साथ-साथ जरमुंडी विधानसभा,जामा विधानसभा,नाला विधानसभा,जामताड़ा विधानसभा,देवघर जैसे कई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए उनके सारठ विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार से ज्यादा लोग रंगा सिरसा मैदान पहुंचेंगे.