बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंकने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह एक्टिव हो गए. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक पीएम प्रचार करने पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि जहां-जहां जरूरत होती है उसके अनुरूप पीएम मोदी का कार्यक्रम तय किया जाता है. पीएम मोदी शनिवार 25 मई को बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे.
अश्विनी चौबे को लेकर असमंजस की स्थितिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में जनसभा करेंगे. कल होने वाले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बक्सर के वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला सिंह की मानें तो अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई. जबकि भाजपा नेता गिरिराज सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आने की सूचना है. नेताओं की की सूची में अश्विनी कुमार चौबे का भी नाम है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शनिवार को है. सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर