वाराणसी:आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा. चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. जी हां यह लाभ एबी - पीएमजेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध होंगे. साथ ही उन परिवारों को भी जो एबी - पीएमजेएवाई के तहत अबतक कवर नहीं किए गए हैं.
70 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा योजना का लाभ:इस बारे में सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया, कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मानदंड व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसका निर्धारण आधार में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा. नामांकन के लिए आधार ही एकमात्र दस्तावेज होगा. मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा. एबी पीएमजेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-70 साल के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज: अस्पताल जाएं तो आधार कार्ड ले जाएं, नंबर से हो रही आयुष्मान कार्ड की जांच - ayushman card
70 साल के बुजुर्ग हैं, आयुष्मान कार्ड से इलाज चाहिए, ये काम करें... - Ayushman card Scheme - AYUSHMAN CARD SCHEME
बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है. अब 70 वर्ष के बाद भी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत का लाभ ले सकेंगे. जानिए इसका स्पेशल कार्ड कैसे बनाये.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 1:34 PM IST
5 लाख का इलाज फ्री:सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया, कि कुल 5 लाख तक का यह टॉप-अप कवर वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए प्रदान किया जाएगा. यदि अन्य सदस्यों ने मूल पारिवारिक वॉलेट का पूरा या आंशिक उपयोग किया है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष और उससे अधिक आयु के) 5 लाख के मूल पारिवारिक वॉलेट का पूरा या आंशिक उपयोग करते हैं, तो परिवार के अन्य सदस्यों को 5 लाख तक का टॉप-अप कवर दिया जाएगा. वर्तमान में एबी पीएम जेएवाई के अंतर्गत कवर नहीं होने वाले परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख का साझा कवर उपलब्ध होगा. यह कवर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष होगा.
ऐसे बनेगा स्पेशल कार्ड:आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा. आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा. इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी. इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा. ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा. आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे.
यह भी पढ़े-Ayushman Bharat Digital Mission में उत्तर प्रदेश की ऊंची छलांग, देश में बना नंबर वन