बेमेतरा :प्रदेश के डिप्टी सीएम और बेमेतरा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव सोमवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लिया और भाजपा कार्यालय में मीटिंग हॉल का लोकार्पण किया. इसके बाद बेमेतरा कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के समीक्षा बैठक ली. जिसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार के विभागीय कामकाज का समीक्षा किया.
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबी : अरुण साव बेमेतरा टाउन हॉल में आवास मेला कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी है. अरुण साव ने कहा, बेमेतरा जिला में 14 नए हजार आवास स्वीकृत हुए हैं. अब तक जिले में 32 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं.
राम मंदिर भूमि विवाद पर बोले डिप्टी सीएम : राम मंदिर भूमि विवाद मामले में डिप्टी सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, कोई भी मामले में गड़बड़ी पाई जायेगी, कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.