गोरखपुर : जिले में आवासीय योजनाओं की लगातार झड़ी लगी हुई है. कहीं फ्लैट तो कहीं आवासीय प्लॉट की योजनाएं लांच की गई हैं और कहीं की जाने की तैयारी भी है. इन्हीं योजनाओं में से एक है राप्तीनगर आवासीय योजना. जिसमें लोगों को प्लॉट्स और फ्लैट मिलेंगे. विकास प्राधिकरण ने इनकी कीमत का निर्धारण समिति के जरिए कर दिया है. इसके आवंटन के लिये बहुत जल्द गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) आवेदन निकालेगा.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (फोटो क्रेडिट : ETV bharat) सीएम योगी इस योजना को मार्च में लांच कर चुके हैं. प्रदूषण क्लीयरेंस के साथ अब इसके आवंटन से पूर्व मूल्य का निर्धारण हो गया है, जिसके आवंटन फॉर्म की बिक्री बहुत जल्द शुरू की जा सकती है. इसमें कुल 1299 आवासीय प्लॉट हैं जिसकी कीमत 3700 रुपये से लेकर 4 हजार प्रति वर्ग फीट निर्धारित की गई है. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड की यह आवासीय योजना कई मायने में लोगों के लिए खास बनेगी. इस योजना के लॉन्च करने पर 338 करोड़ 50 लाख रुपए का खर्च आएगा. जिसके लिए 3 वर्ष की समय सीमा भी निर्धारित की गई है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह (फोटो क्रेडिट : ETV bharat) गोरखपुर शहर में आवास की तलाश कर रहे लोगों के लिए राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना, लोगों के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है. जानकारी के मुताबिक, यह गोरखपुर विकास प्राधिकरण यानी कि जीडीए की अब तक की सबसे बड़ी योजना है, जिसमें करीब 1300 आवासीय प्लाॅट विभिन्न साइज और आय वर्ग के लिए निर्धारित हैं. इस योजना में सबसे अधिक एचआईजी यानी की उच्च आय वर्ग के प्लाॅट बनाए गए हैं. जिनकी संख्या करीब 902 है जो इस योजना का अकेले 69 प्रतिशत है. इसमें एलआईजी के 184 और एमआईजी के 213 आवासीय भूखंड बनाए हैं. इसके अलावा छह ग्रुप हाउसिंग के लिये भूखंड निर्धारित किया गया है. जिसमें निम्न और लोअर इनकम ग्रुप के फ्लैट्स बनेंगे जो ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के होंगे. इस योजना में 46 वाणिज्यिक भूखंड और स्कूल के लिए दो, हॉस्टल के लिए चार, क्लीनिक के लिए पांच और अस्पताल के लिए दो भूखंड उपलब्ध होंगे.
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (फोटो क्रेडिट : ETV bharat) गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने कहा कि राप्ती नगर आवासीय और स्पोर्ट सिटी योजना के लांचिंग की पूरी तैयारी में प्राधिकरण है. इसलिए इसका शिलान्यास मार्च 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों करा दिया गया था. बहुत जल्द आवंटन के लिए आवेदन निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जिसके लिए सबसे जरूरी भूखंडों का मूल्य निर्धारण था. अब जबकि भूखंडों का मूल्य निर्धारण कर दिया गया है तो आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में बस चंद दिन ही शेष रह गए हैं. इस महीने के अंत तक रेरा से पंजीकरण का नंबर भी मिल जाएगा. यह योजना 207 एकड़ में विकसित की जा रही है, जिसमें 174 एकड़ आवासीय और 33 एकड़ स्पोर्ट्स सिटी के लिए आवंटित हैं.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में फ्लैट्स-प्लॉट्स की बंपर स्कीम, थ्री-फोर BHK के एक करोड़ तक के घर, जानिए- कब से कर सकेंगे अप्लाई - Housing Scheme In Gorakhpur
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, सीएम योगी बोले- हर आय वर्ग के लोगों को मिलेगा आवास