गुरुग्राम:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस बैठक में गुरुग्राम के पटौदी, हेलीमंडी और फर्रुखनगर के जोन बदलने को मंजूरी दे दी गई है.इस फैसले के बाद अब इन क्षेत्रों में प्लॉट और फ्लैट दोनों महंगे हो जाएंगे. साथ ही यहां विकास कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी. यहां विकास के लिए नई योजनाओं को बनाया जा सकता है. साथ ही इन इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी पर भी काम किया जाएगा.
इन क्षेत्रों में प्लॉट और फ्लैट होंगे महंगे: जानकारी के मुताबिक पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर क्षेत्र वर्तमान में हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्रों के विनियमन नियम 1976 की अनुसूची के अनुसार कम क्षमता वाले क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है. इसमें विभिन्न संभावित क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं, जो निम्न, मध्यम, उच्च और अति संभावित क्षेत्र हैं. ऐसे में यह देखा गया है कि ये क्षेत्र अब कॉलोनियों के विकास और संस्थानों, उद्योगों, गोदामों आदि जैसी अन्य गतिविधियों के लिए बहुत संभावित हो गए हैं. इसलिए ये प्रस्ताव है कि पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर के क्षेत्रों को कम क्षमता वाले क्षेत्र से मध्यम क्षमता वाले क्षेत्र में अपग्रेड किया जा सकता है. इससे राज्य के खजाने में राजस्व की वृद्धि होगी.