रांची/खूंटी:झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने रांची और खूंटी में पोस्टर लगाकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के रांची गुमला मार्ग पर कुछ जगहों पर लाल रंग के पोस्टर लगे होने की सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि यूको बैंक के पास लाल कपड़े पर लाल रंग से चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगे हैं.
क्या है पोस्टर में
पीएलएफआई की केंद्रीय कमेटी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है कि सरकार जनता के लिए किसी भी तरह का काम नहीं कर रही है, इसलिए पुलिस प्रशासन के राज को ध्वस्त करें. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें. पोस्टर में यह भी लिखा गया था कि झारखंड के सभी किसान, मजदूर, आदिवासी मूलवासी, छात्र, युवा महिलाएं जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए चुनाव बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं. झारखंड में स्थानीय नीति बनाने, एसपीटी में बदलाव के लिए वोट का बहिष्कार करें.
पुलिस जांच में जुटी
बेड़ो बाजार में पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पोस्टर को हटाया. बेड़ो डीएसपी अशोक राम ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि पोस्टरबाजी संगठन द्वारा की गई है या किसी शरारती तत्वों द्वारा. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
रांची के अलावा खूंटी जिले में भी पीएलएफआई नक्सलियों ने शहर में पोस्टर चिपका कर दहशत फैला दी है. पुलिस को खुली चुनौती देते हुए संगठन के कुछ लोगों ने रात करीब दो बजे खूंटी थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित कर्रा रोड स्थित जैन मंदिर के सामने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया है.