बाड़मेरः राजस्थान में आया मानसून अभी भी अपना प्रभाव प्रदेश में दिखा रहा है. रेगिस्तानी इलाके भी इससे अछूते नहीं है. बाड़मेर में पिछले दो -तीन दिनों से आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते यहां का मौसम सुहाना हो गया है. जिले के सीमावर्ती चौहटन इलाके में बुधवार सुबह प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिली. यहां पहाड़ियों को छूते हुए बादलों की आवाजाही से कश्मीर की वादियों जैसा मनोरम दृश्य नजर आया. रेगिस्तानी इलाके में इस तरह के नजारे बेहद कम ही देखने को मिलते है. ऐसे में हर कोई प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देखकर अपने फोन के कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे हैं.
दरअसल, जिले में पीछे दो-तीन दिनों से मानसून मेहरबान है. जिसके चलते बुधवार सुबह से ही सुहाना मौसम बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच रुक-रुककर रिमझिम बारिश की बौछार हो रही है. वहीं बीते 24 घण्टों की बात करें तो जिला मुख्यालय, जिले के गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, नोखड़ा, शिव, धनाऊ, सेड़वा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है.