राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समरावता में ग्रामीणों पर कार्रवाई को लेकर सीबीआई जांच की गुहार, केस डायरी तलब - SAMRAVATA CASE

समरावता में ग्रामीणों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर हाईकोर्ट ने सरकार से केस डायरी तलब की है.

Rajasthan High court
राजस्थान हाईकोर्ट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2025, 8:30 PM IST

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने देवली-उनियारा विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर, 2024 को हुए उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद समरावता में ग्रामीणों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका में राज्य सरकार से केस डायरी तलब की है. जस्टिस विनोद कुमार भारवानी ने यह आदेश दिलखुश मीणा व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता राजेश गोस्वामी ने अदालत को बताया कि इस मामले में चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और ऐसे में इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों ने उप चुनावों का बहिष्कार किया था और वे शांतिपूर्वक इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन इस दौरान ही उन पर स्थानीय प्रशासनिक अफसरों व पुलिस अफसरों की ओर से दबाव बनाया.

पढ़ें:समरावता उपद्रव प्रकरण में नरेश मीणा की जमानत पर फैसला सुरक्षित - SAMRAVATA CASE

याचिका में अधिवक्ता राजेश गोस्वामी ने अदालत को बताया कि इसके साथ ही निर्दोष ग्रामीणों पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने अत्याचार कर पत्थर फेंके. मामले में कोई कार्रवाई करने की बजाय पुलिस से उनके खिलाफ ही झूठी एफआईआर दर्ज कर ली. प्रकरण में पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती. इसलिए मामले की हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच कराई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले की केस डायरी तलब की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details