नाहन: हिमाचल प्रदेश समेत जिला सिरमौर में भी इस साल प्रचंड गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं ने जंगलों को गहरे जख्म दिए हैं. जंगलों में कई बेशकीमती पेड़, दुर्गम जड़ी-बूटियां समेत कई जानवर भी आग की भेंट चढ़ गए. प्रदेश का हरा सोना इन गर्मियों में धू-धू कर जला है. वहीं, अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए मानसून सीजन के दौरान वन विभाग पौधरोपण के जरिए धरती मां का श्रृंगार करने का अभियान शुरू करेगा. फायर सीजन खत्म होते ही मानसून का सीजन शुरू हो गया है और बरसात के मौसम में वन विभाग द्वारा जिलेभर में पौधरोपण किया जाएगा.
700 हेक्टेयर में होगी प्लांटेशन
नाहन वन वृत के अरण्यपाल वसंत किरण बाबू ने बताया कि प्रदेश में फायर सीजन खत्म हो चुका है. जिसके बाद अब मानसून के दौरान पौधरोपण का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल मानसून सीजन में नाहन सर्कल के तहत 4 डिवीजन पांवटा साहिब, राजगढ़, नाहन और श्री रेणुका जी में 400 हेक्टेयर में नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ-साथ लगभग 300 हेक्टेयर में मेंटेनेंस के तहत काम किया जाएगा. यानी मानसून के इस मौसम में कुल 700 हेक्टेयर में प्लांटेशन का काम वन विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा.
विभिन्न योजनाओं में होगी प्लांटेशन