मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से नशीले सिरप की तस्करी का प्लान हुआ फेल, स्टेशन में पहले ही स्वागत करने बैठी थी पुलिस - नशीले पदार्थ की तस्करी

Plan to smuggle illegal drug failed : शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले युवकों को स्टेशन की घेराबंदी करके पकड़ा गया है.

Plan to smuggle illegal drug failed
ट्रेन से नशीले सिरप की तस्करी का प्लान हुआ फेल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:59 AM IST

शहडोल. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और अक्सर तस्कर यहां नशीले पदार्थों को खपाने की फिराक में रहते हैं. ऐसी ही तस्करी में लिप्त में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से ये घटना सामने आई है, जहां इलाहाबाद से ट्रेन में नशे की सामग्री की तस्करी की जा रही थी और इसे शहडोल में खपाने की तैयारी थी. लेकिन पुलिस ने इन तस्करों का प्लान चौपट कर दिया.

नशीले सिरप की कर रहे थे तस्करी

दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाला मोहम्मद जफर उर्फ राजा बाबू अपने दो अन्य साथी शिवम तोमर और अरमान अली के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी करता है. पता चला कि ये गैंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नशीले सिरप कोरेक्स की भारी मात्रा में तस्करी करने वाली है. इस तस्करी के लिए गैंग ने ट्रेन को माध्यम बनाना चाहा जिससे किसी के उनपर शक न हो.

स्टेशन में घेराबंदी कर पकड़ा

पुलिस ने बताया कि दो आरोपी ट्रेन में यात्री बनकर इलाहाबाद से नशे की सामग्री शहडोल जिले के अमलाई धनपुरी क्षेत्र में ला रहे हैं. इसके पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्टेशन में घेराबंदी कर दी और नशे की सामग्री सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के बैग से 150 नग कोरेक्स के जब्त किए गए और इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more -

धनपुरी में होने वाली थी सप्लाई

इस पूरे मामले को लेकर अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का ने कहा, नशे की सामग्री लेकर जा रहे तीन युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. ये इलाहाबाद से कोरेक्स लाकर बुढार धनपुरी में सप्लाई करने की फिराक में थे, जो अब सलाखों के पीछे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details