शहडोल. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और अक्सर तस्कर यहां नशीले पदार्थों को खपाने की फिराक में रहते हैं. ऐसी ही तस्करी में लिप्त में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से ये घटना सामने आई है, जहां इलाहाबाद से ट्रेन में नशे की सामग्री की तस्करी की जा रही थी और इसे शहडोल में खपाने की तैयारी थी. लेकिन पुलिस ने इन तस्करों का प्लान चौपट कर दिया.
नशीले सिरप की कर रहे थे तस्करी
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाला मोहम्मद जफर उर्फ राजा बाबू अपने दो अन्य साथी शिवम तोमर और अरमान अली के साथ मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी करता है. पता चला कि ये गैंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नशीले सिरप कोरेक्स की भारी मात्रा में तस्करी करने वाली है. इस तस्करी के लिए गैंग ने ट्रेन को माध्यम बनाना चाहा जिससे किसी के उनपर शक न हो.