बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में मुखिया की हत्या करवाने के लिए 5 लाख में हुई थी डील, शुटर-मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार - Firing In Bhagalpur - FIRING IN BHAGALPUR

Criminal Arrested In Bhagalpur: भागलपुर में मंगलवार को मुखिया पर हुए गोलीबारी मामले में SIT ने शूटर, मास्टरमाइंड समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हमला किया गया.

Criminal Arrested In Bhagalpur
मुखिया की हत्या करवाने के लिए 5 लाख में हुई थी डील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 9:08 PM IST

भागलपुर: भागलपुर पुलिस ने तीन घंटे के अंदर मुखिया पर हुए हमले मामले में बड़ी कार्रवाई की है. SIT टीम ने शूटर, मास्टरमाइंड समेत तीन को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना का मुख्य कारण हाइवे किनारे जमीन एवं पूर्व में हुई हत्याओं के मामले में बदला लेने की कोशिश है. दोनों पार्टी के बीच करीब 10 सालों से विवाद चल रहा है.

दो शूटर समेत मास्टरमाइंड गिरफ्तार: दरअसल, भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप मुखिया पर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो शूटर समेत मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पीयूष ने पांच लाख में शूटर को हायर किया था. पारिवारिक और आपसी विवाद में बदला लेने के लिए बिहपुर के हरियो पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह का हत्या करवाना चाहते थे. एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी.

घर लौटने के दौरान मारी गोली:एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पीयूष कुमार और मुखिया सच्चिदानंद सिंह के बीच करीब 10 साल से आपसी विवाद चल रहा था, जिसके लिए पीयूष ने पांच लाख में शूटर को हायर किया. मुखिया घर वापस लौट रहे थे तब वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने आगे बताया कि नवगछिया के हरिओ पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह को अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस संबंध में सबौर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

एक पिस्टल 14 कारतूस बरामद:इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन घंटे के अंदर तीन अपराधकर्मियों को अवैध लोडेड कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर की पहचान बेलदौर के खगड़िया निवासी प्रफुल्ल सिंह के पुत्र अंकित कुमार, सहरसा थाना क्षेत्र निवासी विदुर यादव के पुत्र संपत यादव के रूप में हुई. जबकि घटना के मुख्य मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार को पुलिस ने दबोचा है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल 14 कारतूस एक खोखा बरामद किया है.

मुखिया पर की थी गोलीबारी:हरिओ पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद सिंह को सबौर थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने 100 मीटर तक पीछा कर उन पर जमकर गोलीबारी की थी. घटना में एक गोली सच्चिदानंद सिंह के पेट में जा लगी, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद सिटी एसपी सिटी, डीएसपी समेत तीन थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले में 3 घंटे के अंदर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

"भागलपुर पुलिस ने मुखिया की हत्या करवाने मामले में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. तकनीकी साक्ष्य एवं विशेष पुलिसिंग की मदद से 3 घंटे के अंदर भागलपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है." - आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

इसे भी पढ़े- Sitamarhi News: बरामदे पर बैठे पूर्व मुखिया पर फायरिंग, बाल-बाल बचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details