लखनऊ:माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए और अपने स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी लखनऊ में स्थित एक राजकीय इंटर कॉलेज को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत मौजूदा राजकीय इंटर कॉलेज की पूरी बिल्डिंग को तोड़कर वहां पर दो मंजिला नए भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लासरूम और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को अपनी तरफ से इस राजकीय इंटर कॉलेज को डेवलप करने का बजट भी तैयार कर दिया है.
राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज का मॉडल स्कूल पर होगा विकास:प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की तैयारी है. इसमें निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा. यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए विद्यालय की बिल्डिंग तोड़कर उसे दोबारा से बनाया जाएगा. छात्रों के सर्वांगीण विकास, नवाचार को बढ़ावा, शिक्षक व्यवस्था को बेहतर और उनके हुनर को निखारने के लिए वाई-फाई, डिजिटल क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, फायर अलार्म सिस्टम, लिफ्ट इत्यादि की सुविधा दो फ्लोर में होगी. इसके लिए 13.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जो जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से वहन करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले सुविधाएं देने के लिए राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार हुआ है. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पहले एमएसडीपी) के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने निशातगंज कॉलेज चुना है. जिसे बनाने का काम यूपी जल निगम की सी एंड डीसी यूनिट 6 को यह काम सौंपा गया है. विद्यालय के कंस्ट्रक्शन और डिजाइनिंग काम का डीपीआर भी यूपी जल निगम की टीम ने किया है.