पलामूःअगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वोटिंग जागरुकता अभियान से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. मतदाता जागरुकता वाले पोस्ट पर एक हजार लाइक मिलेगा तो पलामू डीसी आपके सोशल मीडिया आईडी को फॉलो करेंगे और सम्मानित भी करेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा प्रशासनिक तंत्र तैयारियों में जुटा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो और चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े.
स्वीप के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुटा प्रशासन
सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल सिस्टम (स्वीप) के तहत पलामू जिला प्रशासन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई योजना तैयार की है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों की मदद लेने की योजना तैयार की है. पलामू डीसी शशि रंजन ने स्वीप के तहत एक हजार लाइक लाने वाले लोगों को अपनी आईडी से फॉलो करने की घोषणा की है.
पलामू डीसी फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर रहते हैं सक्रिय
पलामू डीसी के नाम से फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना हुआ है. पलामू डीसी की आईडी से जिला प्रशासन की गतिविधि और सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. कई लोग अपनी समस्या से भी सोशल मीडिया के माध्यम से डीसी को अवगत कराते हैं. पलामू जिला की फेसबुक प्रोफाइल पर पांच हजार फ्रेंड हैं, जबकि हजारों फॉलोअर हैं. मतदाता जागरुकता अभियान को सोशल मीडिया से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में पलामू जिला प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को प्रोत्साहित कर रहा है.
पलामू लोकसभा क्षेत्र में बढ़ी है मतदाताओं की संख्या, युवा वोटर अधिक